- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई के चलते मवेशी लेने खेत...
Panna news: पुरानी बुराई के चलते मवेशी लेने खेत जा रहे वृद्ध पर डण्डे से हमला
- शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया में
- पुरानी बुराई के चलते मवेशी लेने खेत जा रहे वृद्ध पर डण्डे से हमला
Panna news: शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया में पुरानी बुराई के विवाद पर ६० वर्षीय वृद्ध के साथ डण्डे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी करीमा आदिवासी पिता लक्ष्मन आदिवासी निवासी हरिशचन्द्र झिरिया ने बताया कि गांव के भाईलाल आदिवासी से पुरानी बुराई है जो दिनांक १० दिसम्बर के ०४ बजे की बात है अपने मवेशी लेने खेत जा रहा था जैसे ही गुलजारी आदिवासी के घर के पास पहुंचा तो भाइलाल मिला और गालियां देने लगा गालियां देने मना किया तो हाथ में लिए डण्डे से मारपीट की जिससे चोटे आई हैं। चिल्लाने पर भतीजे हेतलाल और भाई सौखीलाल ने आकर बीच-बचाव किया तब भाइलाल कह रहा था कि आज तो बच गया अगली बार मिला तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी भाइलाल के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
Created On :   12 Dec 2024 12:56 PM IST