- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चोरी की वारदात के आरोप में ईरानी...
Panna News: चोरी की वारदात के आरोप में ईरानी चोर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार
- सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटनातमोली
- चोरी की वारदात के आरोप में ईरानी चोर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार
Panna News: सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटनातमोली में पूर्व में ग्राम पटनातमोली स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात के मामले में फरार आरोपी एवं ईरानी चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार आरोपी सुल्तान जाफरी उर्फ सब्बीर पिता हाजी मिस्कीन जाफरी निवासी वार्ड क्रमांक 01 मैहर के कब्जे से पुलिस द्वारा सोने के चार टाप्स कीमत ०१ लाख बरामद किए गए। इस संबंध में दी गई जानकरी में पुलिस द्वारा बताया गया कि फरियादी शेखर चौरसिया द्वारा थाना सलेहा में कुछ दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज की गई थी कि दो अज्ञात व्यक्ति पटनातमोली स्थित उसकी ज्वैलेरी शॉप में ग्राहक बनकर आए थे और सामान खरीदने को लेकर कहकर सामान दिखाने के बहाने दुकान से सोने के कर्णफूल टाप्स वजनी करीब ३० ग्राम चोरी करके ले गए थे फरियादी की रिपोर्ट पर सलेहा थाना पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा ३०५ के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
यह भी पढ़े -स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया की रोकथा के लिए शुरू किया सांस अभियान
वारदात के संबंध में थाना प्रभारी सलेहा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकरी दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी सलेहा अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और सायबर सेल की टीम को भी वारदात के मामले में आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। गठित टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा वारदात के जुडे घटनाक्रम और आरोपियों को लेकर जानकारी जुटाई गई प्रकरण की तहकीकात के दौरान सायबर सेल से मिली जानकारी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज १५ नवम्बर २०२४ को पुलिस टीम द्वारा फरार एक आरोपी को मैहर में पकडकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पूंछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध किया जाना स्वीकार किया गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चार जोडी सोने के टाप्स कीमतन करीब १ लाख को बरामद करते हुए जप्ती की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, जे.पी अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह, पर्वत सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, रविन्द्र पाण्डेय, आरक्षक राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज सिंह, अमित बागरी, अवनीश, देवराज बबलू पटेल, सैनिक चन्द्रकिशोर बागरी का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े -श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य
Created On :   16 Nov 2024 4:16 PM IST