Panna News: बगैर मेढ बंधान के आहरित कर ली राशि

बगैर मेढ बंधान के आहरित कर ली राशि
  • जनपद पंचायत पवई अंतर्गत आने वाली पड़वार पंचायत के खैरी ग्राम में
  • बगैर मेढ बंधान के आहरित कर ली राशि

Panna News: जनपद पंचायत पवई अंतर्गत आने वाली पड़वार पंचायत के खैरी ग्राम मेंजनपद पंचायत पवई अंतर्गत आने वाली पड़वार पंचायत के खैरी ग्राम में सहायक सचिव द्वारा बगैर मेढ बंधान का कार्य किए रूपए निकाल लेने का मामला सामने आया है। इंदौर में मजदूरी कर रहे किसान को जब अपने खेत में बगैर कार्य किये हुए पैसे निकाल लेने की जानकारी लगी तो उसने अपने गांव लौटकर आपत्ति दर्ज कराई। जब स्थानीय पंचायत के जिम्मेदारों ने उसकी बात को अनसुना किया तो जनपद पंचायत पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष शिकायत की। हालांकि किसान ने वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर भी शिकायत को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े -टिकुरिया मोहल्ला स्थित महाराज सागर तालाब के समीप, ६० वर्षीय महिला का कुंए में मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसारखैरी निवासी विद्यादीन पिता केहरी लाल बेडिया ने जनपद पंचायत पवई के सीईओ के समक्ष शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत पड़वार के सहायक सचिव लक्ष्मण बेडिया ने उसके पगरा हार स्थित खेत में मेढ़ बंधान का कार्य दिखाकर 58000 रूपए का आहरण कर लिया है। बीते सितंबर महीने में मुझे जब उक्त फर्जीवाडे की जानकारी मिली तो मैंने सहायक सचिव से संपर्क किया तो उल्टा वह मुझसे ही लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गये। यही नहीं वह अस्वस्थ था और सतना के एक चिकित्सालय में भर्ती था उस समय सहायक सचिव ने घर पहुंच कर गाली गलौंज भी की जिसकी शिकायत सिमरिया थाने में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़े -जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात

Created On :   21 Dec 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story