Panna News: अमानगंज पुलिस ने ढाबे से जप्त की ३४८ क्वार्टर देशी-अंगे्रजी शराब, आरोपी ढाबा संचालक गिरफ्तार

अमानगंज पुलिस ने ढाबे से जप्त की ३४८ क्वार्टर देशी-अंगे्रजी शराब, आरोपी ढाबा संचालक गिरफ्तार
  • अमानगंज पुलिस ने ढाबे से जप्त की ३४८ क्वार्टर देशी-अंगे्रजी शराब
  • आरोपी ढाबा संचालक गिरफ्तार
  • सलेहा शराब ठेके का गद्दीदार करता था सप्लाई

Panna News:अमानगंज थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कुदरा मोड स्थित बुंदेलखण्ड ढाबा में छापामार तालाशी की कार्यवाही कर भारी मात्रा में विक्रय के लिए रखी गई देशी अंग्रेजी शराब जप्त की गई है तथा ढाबा संचालक मानवेन्द्र सिंंह पिता श्रीराम सिंह बुंंदेला उम्र १८ वर्ष निवासी जैतीपुरा टपरियन हाल बुंदेलखण्ड ढाबा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२)के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूंछताछ करते हुए यह जानकारी बताये जाने पर कि आबकारी शराब ठेका सलेहा का गद्दीदार रोहित ढाबा पर आकर शराब दे गया था इसके पहले भी सलेहा शराब ठेका के गद्दीदार रोहित द्वारा शराब दी जाती थी जिस पर शराब ठेका सलेहा के गददीदार रोहित आऱोपी का नाम जोड़ा गया।

यह भी पढ़े -गुनौर विधायक ने किया श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

अमानंगज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आई है पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ढाबा संचालक काफी मात्रा में शराब विक्रय हेतु रखे हुए है जिस पर थाना प्रभारी के अमानगंज के निर्देश पर एक निजी वाहन से पुलिस की टीम कार्यवाही के लिए मुखबिर के बताये स्थान बुंदेलखण्ड ढाबा पहुंची तथा ढाबा संचालक से पूंछताछ कर तलाशी ली गई तो ढाबा में बने कमरे जिसमें ताला लगा था खुलवाकर अंदर देखा तो ७ खाकी रंग के कार्टून मिलें जिसमें ३ खाकी रंग के कार्टूनों में अंगे्रजी गोवा कम्पनी के ५०-५० क्वार्टर प्रत्येक कार्टून में कुल १५० क्वार्टर तथा २ कार्टूनों में देशी मदिर प्लेन के ५०-५० क्वार्टर एवं २ कार्टूनों में देशी प्लेन शराब के ही ४९-४९ क्वार्टर रखे पाए गए। इस तरह से कार्यवाही के दौरान अंग्रेजी गोवा कम्पनी शराब के कुल १५० क्वार्टर शराब तथा देशी प्लेन शराब के कुल १९८ क्वार्टर शराब पाई गई।

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कन्या महाविद्यालय की बैटमिंटन टीम का हुआ चयन

जिसके संबंध में ढाबा संचालक आरोपी से पूंछताछ की गई तो उनके पास विक्रय एवं शराब रखे जाने की वैध लायसेंस कागजात नहीं पाए गए जिस पर अवैध रूप से शराब रखे जाने के मामले में आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अंग्रेजी शराब गोवा की १५० क्वार्टर कीमत १५ हजार रूपए, देशी प्लेन शराब के १९८ क्वार्टर कीमत २० हजार रूपए शराब की कुल मात्रा कुल ३४८ क्वार्टरो में ६२ लीटर ६४० मिली कुल कीमत ३५ हजार रूपए की जप्ती की गई तथा आरोपी ढाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ पकडे गए आरोपी संचालक से पूछताछ शराब ठेका सलेहा के गददीदार रोहित द्वारा मोटर साइकिल से बिक्री के लिए ढाबे में शराब देने की जानकारी पर उसे भी आबकारी एक्ट की धारा ४२ के तहत प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

Created On :   22 Sept 2024 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story