- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हत्यारोपियों को पुलिस द्वारा...
Panna News: हत्यारोपियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप
- ग्राम पंचायत करिया में दिनांक ०५ अगस्त २०२४ को
- हत्यारोपियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप
Panna News: ग्राम पंचायत करिया में दिनांक ०५ अगस्त २०२४ को पानी की टंकी में संदिग्ध अवस्था में गांव केक ही सोमपाल कोरी १८ वर्ष पिता पन्नू कोरी का शव मिला था। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि सिमरिया पुलिस द्वारा आरोपियों से कभी पूंछतांछ नहीं की जाती है यही नहीं मृतक के परिजन घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर पन्ना से लेकर सागर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तक के चक्कर काट चुके हैं पर उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़े -किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से बायपास का काम रोका, शासन से की जल्द मुआवजे की मांग
बीते दिनों एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पन्ना आए प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को ही मृतक सोमपाल कोरी के पिता पन्नू कोरी ने आवेदन दिया लेकिन करीब एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी उक्त आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। मृतक सोमपाल के भाई अजय ने बताया कि वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 में भी शिकायत कर चुका है घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों को संदेह ही आरोपियों द्वारा धमकाया जा रहा है इसकी सूचना भी पन्नु कोरी और उनके लडक़ों ने समरिया थाना में दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
यह भी पढ़े -मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों को १२-१२ वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड
Created On :   14 Nov 2024 11:17 AM IST