- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के...
Panna News: बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के हीरापुर में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप
- बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के हीरापुर में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप
- इस्टीमेट के अनुसार नाली की गहराई तथा सामग्री के इस्तेमाल में हो रही गडबड़ी
Panna News: भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकतायें सडक़ नाली आदि की व्यवस्था हो सके इसके लिए प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों का चयन कर विकास कार्य के लिए लाखों रूपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है परंतु भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्याे की समूचित रूप से निगरानी नहीं होने के चलते राशि का बडा हिस्सा कमीशन खोरी एवं निर्माण कार्याे में होने वाली गंभीर अनिमितताओं के चलते बर्बाद हो रहा है। प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के अंतर्गत पन्ना विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहोंकुदकपुर के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम हीरापुर में स्वीकृत किए गए कार्याे में गंभीर अनिमिततओं और किए जाने वाले कार्याे में बडी लापरवाहियां किए जाने के आरोप लग रहे है। प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना एवं मनरेगा योजना की राशि से कनवरजेंस के रूप में स्वीकृत किए नाली निर्माण क्रमांक जिसे ग्राम सभा द्वारा १५ अगस्त २०२२ को अनुमोदित किया गया था जिसमें माध्यमिक शाला हीरापुर से जयकरण घर तक ३०० मीटर लंबी नाली का निर्माण कार्य ०५ लाख ०५ हजार रूपए की वित्तीय की राशि की स्वीकृति के साथ ही स्वीकृत किया गया है।
यह भी पढ़े -बाइक की ठोकर से साइकिल चला रहा बालक हुआ दुर्घटनाग्र्रस्त
जिसमें प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना अंतर्गत भारत सरकार से उलब्ध ३ लाख ६३ हजार रूपए की राशि एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत २ लाख ४२ हजार रूपए की राशि का व्यय कर नाली का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाने का कार्य स्वीकृत किया गया है किन्तु ग्राम पंचायत के रहनुमाओं द्वारा नाली के निर्माण कार्य की राशि का बडा हिस्सा फर्जी देयक तैयार करके बेन्डर के नाम पर भुगतान कर दिया गया और कार्य मौके पर नही हुआ। नाली निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का बडा हिस्सा निकल जाने और मौके पर काम नहीं होने की जानकारी उच्चस्तरीय प्रशासन को पहुंची जिसके बाद पंचायत प्रशासन द्वारा निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के विरूद्ध इस संबंध में जांच कार्यवाही शुरू की गई जब उच्चस्तर पर जांच कार्यवाही शुरू हुई तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की कार्यवाही में जुट गए है किन्तु निर्माण कार्य में सामग्री तथा नाली की गहराई चौड़ाई इत्यादि का इस्टीमेट में जो प्रावधान किया गया है उसके अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव पर नाली का निर्माण नही किए जाने के आरोप लग रहे है।
यह भी पढ़े -आगरा मोहल्ला दुकान में मनमाने दामों में बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
आरोप है कि नाली की गहराई अनियमित रूप से की जा रही है साथ ही साथ नाली के निर्माण में सामग्री का मानकों के अनुसार उपयोग नहीं हो रहा है। नाली के निर्माण में उपयंत्री के बताये अनुसार ०८ एमएम के सरिये का उपयोग किया जाना चाहिए परंतु ०८ एमएम के स्थान पर नाली के निर्माण कार्य में ६ एमएम का सरिया उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य जो सीमेन्ट उपयोग हो रहा है वह निम्न स्तर राखड वाला सीमेन्ट होना बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य में जिस तरह से अनियमितता की जा रही है उसको लेकर जिस क्षेत्र में नाली का निर्माण हो रहा है वहां के लोग भी इसके चलते नाराज है परंतु जनपद स्तर एवं जिला पंचायत स्तर पर निर्माण कार्य में हो रही अनिमितता पर ठोस कार्यवाही नहीं होने से उच्चस्तरीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे हो रहे है। इस पूरे कार्य में निर्माण कार्य में तकनीकी रूप से जिम्मेदार उपयंत्री तथा जनपद पंचायत के सहायक यंत्री द्वारा किस तरह से पंचायत के कार्याे की निगरानी की जा रही है इस पर बडा सवाल बना हुआ है।
यह भी पढ़े -सलेहा के सचिव व रोजगार सहायक को अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी
इनका कहना है
मेरी इस क्षेत्र में पदस्थापना के पूर्व का स्वीकृत कार्य है पूर्व में किस तरह का कार्य हुआ इसकी जानकारी नहीं है। नाली के निर्माण कार्य को लेकर जो शिकायत है उसकी जांच की जायेगी तथा निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत निर्धारित इस्टीमेट के अनुसार कार्य कराये जाने हेतु आवश्यक सलाह दी जायेगी।
बालक राम नामदेव, उपयंत्री जनपद पंचायत पन्ना सेक्टर प्रभारी
Created On :   5 Dec 2024 6:15 PM IST