Panna News: पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हत्या के सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • खेत में पानी लगाने के विवाद पर की गई थी हत्या

Panna News: थाना अमानगंज में १६ फरवरी को फरियादी जीतेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि १५ फरवरी को उसका बडा भाई राजेन्द्र एवं पिताजी प्रकाश खेत की रखवाली करने पाण्डेय वाले खेत गये थे लेकिन दोनों लोग सुबह 7-8 बजे घर आ जाते थे लेकिन वह लोग प्रतिदिन की तरह घर नहीं आये तो मैं पापा एवं बड़े भाई को देखने खेत जा रहा था जैसे ही सुबह करीब 8:30 बजे रामदयाल चौधऱी के खेत के पास पहुंचा तो मेरे बड़ा भाई राजेन्द्र रास्ते में पड़े थे मैंने पास से देखा तो राजेन्द्र के सिर में चोटें थी खून बह रहा था मैंने राजेन्द्र को हिलाडुला कर देखा तो मेरा भाई राजेन्द्र की मौत हो चुकी थी। करीब 2-3 दिन पहले गांव के रतीराम चौधऱी एवं उसके परिवार वालों से राजेन्द्र का पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था मुझे पूरा विश्वास है कि राजेन्द्र को रतीराम चौधऱी एवं उसके परिवार वालों ने मार डाला है साथ ही मेरे पिताजी प्रकाश को भी मारा है।

फरियादी की रिपोर्ट पर धारा १०१(३), १०९(१), ११८(१), २२३(ख), ३, ५ बीएनएस एक्ट के तहत मामला किया गया था। उक्त मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साईकृष्ण एस थोटा द्वारा मामले के आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश पतारसी की गई एवं आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें आरोपी बल्लू पिता महिइयां चौधरी उम्र 30 वर्ष, रतिराम चौधरी पिता महईयाँ चौधरी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी सिरी थाना अमानगंज को दस्तयाब किया गया। आरोपियों से कङाई से पूँछताछ करने पर बताया की मैं अपने खेत में था तभी राजेन्द्र विश्वकर्मा आया और बोला की मेरे खेत में पानी लगाओ तब बल्लू ने पानी लगाने से मना किया तो राजेन्द्र गाली देने लगा और मारने को दौङा जिससे बल्लू भागकर अपनी झोपङी के पास पहुँच गया तभी राजेन्द्र भी झोपङी के पास आकर गाली देने लगा तब बल्लू ने झोपङी के पास रखी कुल्हाङी राजेन्द्र के सिर मेंमार दी एवं डण्डा लेकर राजेन्द्र का पिता प्रकाश आया तो बल्लू की पत्नि ने वहीं पङा डण्डा प्रकाश के सिर में मारा जिससे वह वहीं गिर गया तब आरोपी कुसुम चौधरी पति बल्लू चौधरी उम्र २८ वर्ष द्वारा अपने देवर रतिराम को बुलाया तो उसने भी प्रकाश के सिर में डण्डा मारा। आरोपियों द्वारा घटना को छुपाने के लिए मृतक को लगभग 01 किमी दूर फेंक दिया था। पुलिस टीम द्वारा मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

यह रहे कार्यवाही में शामिल

उक्त हत्याकाण्ड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, सुशील तिर्की, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, राजीव बेडिया, शिवम, आरक्षक विश्वास, सलीम, मुनेन्द्र, द्वारका, नीतू, अरविन्द, तुलसी, रागिनी व हेमा का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   19 Feb 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story