Panna News: ३ जनवरी को होगा सर्वधर्मीय अहिंसा महासम्मेलन

३ जनवरी को होगा सर्वधर्मीय अहिंसा महासम्मेलन
  • संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज
  • ३ जनवरी को होगा सर्वधर्मीय अहिंसा महासम्मेलन

Panna News: संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज एवं आचार्य श्री १०८ समय सागर जी महाराज के आर्शीवाद से प्रभावक शिष्य वात्सल्य मूर्ति मुनि श्री १०८ अक्षय सागर जी की प्रेरणा से सर्वधर्मीय अहिंसा महासम्मेलन ०३ जनवरी २०२५ को नगर के एवर साइन गार्डन में दोपहर ०१ बजे आयोजित किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जैन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि महासम्मेलन में सभी जाति व धर्म के लोग शामिल होंगे। जिसमें सभी जाति, धर्म के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, विचारकों को आमांत्रित किया जायेगा जो अहिंसा, व्यसन, नशा मुक्ति, नागरिक जागरूकता, राष्ट्रप्रेम आदि विषयों पर अपने-अपने विचार रखेंगे।

यह भी पढ़े -वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई की बैठक संपन्न, महिला इकाई द्वारा कैलेण्डर 2025 का विमोचन

इस महासम्मेलन में अनेक जाति धर्म एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक मुनि श्री १०८ अक्षय सागर जी की उपस्थिति में हुई। जिसमें महाराज जी महासम्मेलन करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रहित में इन विषयों पर विचार करने की अंत्यंत आवश्यकता है। जिससे भविष्य में उज्जवल भारत का निर्माण हो सके। लोग धर्म एवं संस्कार की महत्वता को समझ सकें। बैठक में बाबूलाल यादव, योगेन्द्र, भदौरिया, बुद्ध सिंह ठाकुर, मनीष मिश्रा, मनोज केसरवानी, कैलाश मोदी, शंकरलाल लालवानी, श्री तिवारी गायत्री परिवार से, धीरज जैन, अनिल जैन महामंत्री जैन समाज,, डॉ. सन्मत जैन, मनोज जैन, संजय जैन, चंद्रेश जैन शामिल रहे।

Created On :   30 Dec 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story