Panna News: अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट 19 से 26 जनवरी तक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट 19 से 26 जनवरी तक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा
  • अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट 19 से 26 जनवरी तक
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

Panna News: जिला फुटबॉल संघ पन्ना के तत्वाधान में आगामी 19 से 26 जनवरी तक अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पन्ना नगर के नगरबाग स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में लगभग 16 टीमें शामिल होंगी। फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के दृष्टिगत कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, समिति सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान टीम के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था सहित आवासीय स्थल से खेल ग्राउण्ड तक आवागमन एवं साफ.-सफाई व्यवस्था, मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावा समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की टूर्नामेंट के समापन दिवस पर उपस्थिति व बैठक व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों से जरूरी सुझाव भी प्राप्त किए गए। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक तौर पर संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने टीमों के चयन की जानकारी प्राप्त कर न्यूनतम मानक स्तर की टीम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी जरूरी समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाडियों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था एवं आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा कर संघ के पदाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में समय पूर्व अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में नजरबाग स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ द्वितीय प्रवेश द्वार भी बनाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, सीएमओ शशिकपूर गढपाले भी उपस्थित रहे।

Created On :   5 Jan 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story