Panna News: अजीत मिश्रा का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन

अजीत मिश्रा का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन
  • सलेहा के समीपी ग्राम महलरामपुर सथनियां निवासी
  • अजीत मिश्रा का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन

Panna News: सलेहा के समीपी ग्राम महलरामपुर सथनियां निवासी अजीत कुमार मिश्रा पिता संतोष कुमार मिश्रा का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग २०२२ राज्य सेवा परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शासकीय प्राथमिक शाला मंधा व कक्षा ६ से १०वीं तक की शिक्षा नींब करौरी स्कूल सलेहा, कक्षा १२वीं की परीक्षा उन्होंने पंडित शिव गोविन्द हायर सेकेण्डरी विद्यालय सलेहा से उत्तीर्ण की है। इसके बाद होल्कर कालेज इंदौर से उन्होंने बीएससी उत्तीर्ण की। अजीत के दादा जी स्वर्गीय हरि प्रसाद डिप्टी रेंजर के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके चयन होने पर ग्रामीणजनों, उनके इष्टमित्रों व रिश्तेदारों ने बधाई पे्रेषित करत हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Created On :   20 Jan 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story