Panna news: टाइगर रिजर्व के मडला गेट पर एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित

टाइगर रिजर्व के मडला गेट पर एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित
  • चआईवी एड्स जागरूकता पर पखवाडा कार्यक्रम के तहत
  • टाइगर रिजर्व के मडला गेट पर एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Panna news: एचआईवी एड्स जागरूकता पर पखवाडा कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गतिविधियां लगातार संचालित की जा रहीं हैं। जिसके तहत दिनांक ०६ दिसम्बर को कर्णावती परिषद मडला में पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारी, वाहन चालकों एवं गाइड व पर्यटन साथी के बीच एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एड्स की जांच क्यों अनिवार्य है, एड्स की जांच के माध्यम से रैपिड एवं एंटीजन टेस्ट किया जाता है जिससे कि हम केवल और केवल ब्लड की जांच के माध्यम से ही किसी व्यक्ति के एड्स संक्रमण की जानकारी ले सकते हैं। अन्य कोई माध्यम जांच के अंतर्गत नहीं होता है। अखिलेश श्रीवास जिला चिकित्सालय पन्ना से एवं अशोक कुशवाहा परामर्शदाता जिला चिकित्सालय पन्ना के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अखिलेश श्रीवास द्वारा गुप्त यौन जनित रोग के उपचार एवं परामर्श नि:शुल्क प्राप्त करें जिसमें बेहिचक बगैर किसी शर्म के इस जांच एवं उपचार के महत्व को समझना होगा।

यह भी पढ़े -श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात

एचआईवी जैसे संक्रमण हो जाने के पश्चात हम तीन माह तक का विंडो पीरियड जिसके अंतर्गत हमें एचआईवी जांच रैपिड के माध्यम से एचआईवी पॉजिटिव की पुष्टि न होने की स्थिति भी बतलाई गई। जोखिम पूर्ण स्थिति में विंडो पीरियड के पश्चात पुन: जांच का प्रावधान एचआईवी एड्स से जुड़ी हुई सारी जानकारी गोपनीय स्तर पर संबंधित व्यक्ति को दी जाती है। भारतीय अधिनियम एचआईवी एड्स 2017 की आवश्यक जानकारी शिकायत अधिकारी को सूचित कर अपनी समस्या के निराकरण के संबंध में विभागीय जांच के संबंध में भेदभाव मुक्त वातावरण जैसे अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में वाहन चालक एवं गाइड उपस्थित रहे। इस संबंध में आगामी समय में सभी अपने स्वास्थ्य की प्रति सजग रहे मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार जैसी थीम पर कार्य करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़े -आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही

नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव के दिशा निर्देश के अनुसार साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों में गुप्त रोग, स्वास्थ्य देखभाल पोषण आहार, संपूर्ण सुरक्षा स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। अशोक कुशवाहा के द्वारा इंजेक्शन से नशा करने वाले किस प्रकार गंभीर समस्या हो सकती है एवं नशे के आदी व्यक्तियों को नशे से मुक्ति के लिए ओएसटी जिला चिकित्सालय पन्ना सेंटर जहां पर मुक्त परामर्श एवं दवाई दी जाती है धीरे-धीरे उनके नशे को छुड़ाने की स्थिति में लाकर उनको सकारात्मक जीवन जीने की राह पर लाने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़े -सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष व यज्ञ के साथ कथा का समापन

Created On :   7 Dec 2024 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story