- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन...
Panna News: दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन छोड़कर भागा तस्कर

- दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन छोडक़र भागा तस्कर
- गाडी सहित सागौन की ०.२७७ घनमीटर लकड़ी वन विभाग की टीम ने की जप्त
Panna News: बेशकीमती सागौन की अवैध रूप से कटाई और सागौन की तस्करी का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है ११ मार्च को सुबह ०४:३० बजे सागौन की लकड़ी लेकर जा रही एक चार पहिया वाहन पन्ना शहर स्थित धाम मोहल्ले में स्थानीय लोगो की खड़ी दो बाइको से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद तस्करी कर रहे अज्ञात वाहन को वही छोडक़र लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा चार पहिया वाहन और उसमें रखी पाई गई ०४ नग सागौन की लकड़ी मात्रा ०.२७७ घनमीटर को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अज्ञात के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है। पूरे मामले को लेकर वन विभाग द्वारा बताया गया है कि वन विभाग के स्टाफ को इस बात की मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी-३५-एसीए-२०९६ में सागौन की लकड़ी रखकर ले जाई जा रही है जिस पर वन विभाग का स्टाफ द्वारा अजयगढ-पन्ना रोड स्थित पोस्ट आफिस के पास चेकिंग लगाई गई।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन वन विभाग के स्टाफ को आता दिखाई दिया जिसके बाद वन स्टाफ द्वारा वाहन का पीछा किया गया जिसके बाद तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए वाहन का चालक धाम मोहल्ला स्थित प्राणनाथ मंदिर मार्ग में घुस गया और इसके बाद मंदिर के सामने स्थित रखी दो मोटर साइकिलो से अज्ञात तस्करो का चार पहिया वाहन टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके बाद चालक वाहन को वही छोडकर भाग गया जिसकी जानकारी पीछा कर रही वन विभाग की टीम को प्राप्त हुई तो टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई जिसमें ०४ नग सागौन की लकड़ी मात्रा ०.२७७ घनमीटर पाए जाने पर मैदानी रूप से कार्यवाही करते हुए जप्त की गई। वन विभाग की टीम द्वारा चार पहिया वाहन भी जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया, परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज महरूब खान, वनरक्षक संदीप सिंह चौहान, अमान सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, अर्पित चौरसिया, सुरक्षा श्रमिक चंद्रपाल और कल्लू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Created On :   12 March 2025 12:43 PM IST