जेके सीमेन्ट हादसा: एफआईआर के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

एफआईआर के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • पन्ना के सिमरिया थाना अंतर्गत पगरा-पुरैना स्थित जेके सीमेन्ट प्लांट
  • एफआईआर के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Panna News: पन्ना के सिमरिया थाना अंतर्गत पगरा-पुरैना स्थित जेके सीमेन्ट प्लांट की निर्माण दूसरी वर्क यूनिट के लगभग १५०मीटर ऊंचाई के प्री-हीटर के स्लैब ढह जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी तथा २० मजदूर घायल है। जेके सीमेन्ट में हुए इस बडे हादसे के बाद पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या की धारा १०५, १२५, १२५(ए) के तहत हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। सिमरिया थाने में ०३ फरवरी को दर्ज की गई एफआईआर में जो नामजद है उनमें स्वातिक इंफ्रास्टेक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी मुंबई के आरोपी है उन तीनों आरोपियों प्रोजक्ट हेड सोनू कूमार पाण्डेय निवासी ओडिशा, सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह शिवहरे निवासी बिहार और सेफ्टी सुपरवाईजर शिव कुमार पाण्डेय निवासी गोपालगंज बिहार शामिल है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियो को पन्ना जिले के पवई स्थित कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों को पवई जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस कह रही है कि मामले की जंाच जारी है जांच में जो अन्य आरोपी पाये जायेगें उन पर कार्यवाही की जायेगी।

कमिश्नर द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने जप्त किए दस्तावेज

सागर संभाग कमिश्नर वीरेन्द्र रावत द्वारा जांच के लिए ०६ सदस्यीय अधिकारियों का दल एडीएम पन्ना के नेतृत्व में बनाया गया है। दल में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सहित अन्य विभागों औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संचालक, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सागर, सहायक श्रमपदाधिकारी पन्ना कार्यपालन यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग द्वारा मिली जांच के बाद लगातार दो दिन घटना स्थल पहुंचकर घटना से संबंधित कारणों को लेकर जांच कार्यवाही की गई। दल के सदस्य मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.पी. सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य का नक्शा डिजायन तथा निर्माण से संबधित अन्य दस्तावेज प्राप्त किए है और इसकी पूरी स्थिति की जांच की जा रही है। जिसकी पूरी जांच हो जाने पर जानकारी दी जायेगी।

Created On :   6 Feb 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story