Panna news: महिला के साथ विवाद कर दुकान की खिड़क़ी को किया क्षतिग्रस्त

महिला के साथ विवाद कर दुकान की खिड़क़ी को किया क्षतिग्रस्त
  • महिला के साथ विवाद करते हुए
  • महिला के साथ विवाद कर दुकान की खिडक़ी को किया क्षतिग्रस्त

Panna news: महिला के साथ विवाद करते हुए उसकी दुकान की खिडक़ी को क्षतिग्रस्त करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया साफिया बानो पिता नफीस मोहम्मद उम्र २५ वर्ष निवासी मेनका टाकीज के पास बेनीसागर मोहल्ला ने घटना विवाद को लेकर कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि पावर हाउस चौहारा के पास संतोष चौबे की दुकान को किराये पर लेकर वह एवं उसकी बहिन सायना बानो करीब एक माह से कपड़े की दुकान चला रहे है। दिनांक ०४ दिसम्बर को शाम ०६:४५ बजे की बात है हम दोनों बहिनें दुकान चला रहे थे तभी मोहल्ले का राज रैकवार आया और बोला कि यहां दुकान क्यों खोले हो बंद कर दो तो मैंने कहा कि दुकान तुम्हारी नहीं है किराये पर लेकर चला रही हूं।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल

इसी बात पर राज मेरी बहिन सायना को गालियां देने लगा मना किया तो हाथ में कुछ लोहे राड जैसी चीज लिए हुए था और उसने दुकान की खिडक़ी में उस राड को डालकर छेद कर दिया तथा खिडक़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हम दोनों बहिने चिल्लाये तो आसपास के लोग आ गए तब राज वहां से भागने लगा और कह रहा था कि यहां दुकान मत चलाओ नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, 351(2), 3२४(१) का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिक और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन समानता और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन

Created On :   7 Dec 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story