- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एडवोकेट पवन रेले एज्टेका...
Panna news: एडवोकेट पवन रेले एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
- एडवोकेट पवन रेले एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको में
- मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
Panna news: सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता ऑन रिकार्ड पन्ना निवासी पवन रेले को एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको द्वारा मानद डॉक्टरेट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज से सम्मानित किया गया है। मात्र 33 वर्ष की आयु में यह सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. पवन रेले जो स्वर्गीय चंद्रभान रेले और श्रीमती लक्ष्मी रेले निवासी कोतवाली तिराहा पन्ना के पुत्र हैं सबसे युवा भारतीय अधिवक्ता बन गए हैं। जिन्हें किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। यह सम्मान डॉ. रेले के सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देता है। यह समारोह 7 दिसंबर 202४ को मेक्सिको सिटी में आयोजित हुआ जहां यूएसए, मैक्सिको, भारत, म्यांमार, नाइजीरिया और इंडोनेशिया के विशेषज्ञों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कंप्यूटर साइंस, फिलॉसपी और बिजऩेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों के बीच डॉ. पवन रेले को भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्क में मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर डॉ. पवन रेले को उनके परिवार के सदस्यों शिवानी रेले, योगेश मिश्रा, पंकज रेले, अमित रेले, अभिषेक रेले, विक्रम रेले, आशीष दुबे, हरिओम गुप्ता, विक्रम बुंदेला ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विशेष रूप से विनोद तिवारी एवं रामभगत पटेल अधिवक्ताद्वय ने भी उनकी प्रशंसा की। साथ ही पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी डॉ. पवन रेले के कार्य की भूरि-भूरि सराहना की है।
Created On :   11 Dec 2024 11:52 AM IST