Panna News: आदित्य पाण्डेय का सीआईएसएफ में चयन

आदित्य पाण्डेय का सीआईएसएफ में चयन
  • सएससी जीडी परीक्षा २०२४ के माध्मय से
  • आदित्य पाण्डेय का सीआईएसएफ में चयन

Panna News: अमानगंज निवासी आदित्य पाण्डेय का चयन एसएससी जीडी परीक्षा २०२४ के माध्मय से सीआईएसएफ में आरक्षक के पद पर हुआ है। आदित्य ने यह सफलता परीक्षा के लिए अपनी लगन व पूरी तैयारी के साथ करने पर अर्जित की है। उल्लेखनीय है कि उनके पिता रामअवतार पाण्डेय रेजा पेट्रोल पम्प में नौकरी करते हैं और इनकी मां श्रीमती मंजू पाण्डेय गृहणी है। उनकी सफलता पर उनके इष्टमित्रों व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Created On :   27 Dec 2024 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story