- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही...
Panna news: आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही
- आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ
- एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही
Panna news: शासन की अतिमहत्वापूर्ण योजना आयुष्मा न भारत निरामयम अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठत नागरिको एवं भवन एवं अन्य? संनिर्माण कर्मकार कल्या0ण मण्डउल;बीओसीडब्लू द्ध में पंजीकृत श्रमिको के आयुष्मा न कार्ड बनाने हेतु जिले को 42551 का लक्ष्यण प्राप्तस हुआ है। समस्तं पात्र नागरिको के शत.प्रतिशत आयुष्मालन कार्ड बनाने हेतु वृहद स्तरर पर दिनांक 04 नवंबर 2024 से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वाषस्य्न विभाग को भी कार्य दायित्?व सौपे गये है एवं ग्राम स्तकर पर सीएचओए एएनएमए आशा सुपरवाईजरए आशा कार्यकर्ता को आयुष्मोन कार्ड बनाने हेतु स्परष्टए निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया है बावजूद इसके कुछ स्वा्स्यर्् कार्यकर्ताओ द्वारा आयुष्मावन कार्ड बनाने मे लापरवाही की गई।
यह भी पढ़े -सनातन चेतना मंच के बैनर तले निकली विशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
कलेक्टकर महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में मुख्य चिकित्साा एवं स्वानस्य्रव अधिकारी डॉ एस के त्रिपाठी द्वारा शून्यि प्रगति वाले सीएचओए एएनएमए आशा सुपरवाईजरए आशा कार्यकर्ता को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं बार.बार निर्देशित किये जाने के पश्चा त् भी कार्य में प्रगति न लाने पर कार्यवाही करते हुए सीएचओए एएनएम का 07 दिवस का वेतन काटने एवं आशा सुपरवाईजर और आशा कार्यकर्ताओ का विगत 03 माह का कार्यमूल्यांएकन 50 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में संबंधित आशा सुपरवाईजर का 03 दिवस का मानदेय काटनेए एवं आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिपय की जाने की कार्यवाही हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को लेख हेतु समस्तश खण्डय चिकित्सा अधिकारियो को पत्र के माध्यजम से निदेर्शित किया गया। कार्यवाही में अमानगंज के 02 सीएचओ एवं 17 एएनएम सहित 12 आशा कार्यकर्ताए पवई के 01 सीएचओ एवं 02 एएनएम सहित 03 आशा सुपरवाईजर 38 आशा कार्यकर्ताए शाहनगर के 01 सीएचओ एवं 01 एएनएम सहित 33 आशा कार्यकर्ताए अजयगढ के 02 सीएचओ एवं 05 एएनएम सहित 12 आशा कार्यकर्ता शामिल है।
यह भी पढ़े -संबल योजना अंतर्गत जिले के 147 हितग्राहियों को मिली 3 करोड़ 34 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि
Created On :   6 Dec 2024 11:36 AM IST