Panna News: घने कोहरे और तेज ठंड के बीच आचार्य समय सागर पधारे देवेंद्रनगर

घने कोहरे और तेज ठंड के बीच आचार्य समय सागर पधारे देवेंद्रनगर
  • घने कोहरे और तेज ठंड के बीच आचार्य समय सागर पधारे देवेंद्रनगर

Panna News: परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज विपरीत मौसम घने कोहरे व ठण्ड के बीच ससंघ देवेन्द्रनगर पधारे। जिससे समूचे जैन समाज ने गुरूदेव की भव्य आगवानी की व नगर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सकल जैन समाज एवं ग्रामवासियों ने आचार्य श्री की मंगल आरती जगह-जगह पर की। चारों तरफ आस्था का माहौल देखने को मिला है। समाज के प्रत्येक सदस्य ने आचार्य श्री को नमन व वंदन किया। जैन समाज के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जैन ने सकल जैन समाज के लिए गुरुदेव से आशीर्वाद हेतु प्रार्थना की।

महामंत्री रवि जैन दादा, इंद्रचंद जैन, राहुल खभरा, शांतकुमार पट्टू, संजय जैन, मनीष, शुभम, राजुल जैन, साधना जैन, कल्पना, अर्पित जैन, राजन तथा मुनि व्यवस्था समिति अध्यक्ष रवींद्र जैन बब्लू अपनी पूरी ट्रस्ट कमेटी एवं समस्त समाज के साथ गुरुदेव की से प्रवास हेतु याचना की। प्रतिष्ठाचार्य पंडित संकेत जैन विवेक देवेंद्रनगर के निर्देशन में वीर विद्या संत सदन का भव्य शिलान्यास किया गया। जिसमें प्रथम सर्वतोभद्र शिला स्थापना का सौभाग्य संतोष कुमार, सौरभ जैन एवं नद्यावर्त शिला जिनेन्द्र कुमार, आशीष जैन मुड़वारी परिवार को प्राप्त हुआ। संत भवन में एक कक्ष निर्माण हेतु कुसुम लता, स्वर्गीय सुरेंदी सेठ, प्रदीप नेता, रवि टिप्पू ने स्वीकृति दी। गुरुदेव का चरण प्रच्छालन पारस दाल मिल परिवार एवं शास्त्र भेंट का सौभाग्य गुलाबचंद राजकुमार प्रमोद कुमार जैन को प्राप्त हुआ। लगभग 15 वर्ष पूर्व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ का देवेंद्रनगर आगमन हुआ था ठीक वही माहौल आज नगर में देखने को मिला।

Created On :   7 Jan 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story