Panna news: १२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद

१२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद
  • १२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद
  • ठण्ड के दिनों में जरूरतमंदों को वितरित करते हैं गर्म कपडे

Panna news: आचार्य देव प्रकाश देव श्री महाराज व उनकी संस्था लगातार २४ वर्षों से गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की मदद करते चले आ रहे हैं। अब तक पन्ना एवं छतरपुर जिले के १२६ गांवों के १ लाख ३८ हजार गरीबों व जरूरतंदों को रजाईयां, स्वेटर, जाकिट, पेण्ट-शर्ट, साडियां, टोपा, मोजा, चप्पल, जूते व धोती-कुर्ता यह सभी चीजें निर्धंन परिवार को दे चुके हैं। कारूण्य ज्योति फांउडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य देव प्रकाश व उनकी संस्था द्वारा शीतकालीन जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अतिपिछडे गांव के वनवासी, आदिवासी परिवारों को ठण्ड से बचाव के लिए जीविनोपयोगी समान संस्था द्वारा भेंट कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महाराज देव श्री देश में भागवत कथा के लिए विख्यात हैं पर उनका आदिवासी व गरीबों के प्रति सेवाभाव व कथावाचकों से अलग पहचान देता है।

यह भी पढ़े -खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सम्मानित, फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता भरत देसाई ने किया सम्मानित

यह भी बताते हैं कि महाराज देव श्री पन्ना के ही देवरा गांव के पंडित गंगा प्रसाद प्यासी के पुत्र हैं जो अपनी जन्मभूमि के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। देव श्री का कहना है कि किसी की लाचारी उन्हें बदर्शत नहीं होती इसीलिए वह यह काम कर रहे हैं आज उनका सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणा है। पन्ना जिले के लिए यह अंत्यंत ही गौरव की बात है कि देव श्री जिले का मान देश में बढा रहे हैं। अमानगंज के स्थानीय कार्यकर्ता रामनिवास प्यासी ने बताया कि करूण्य ज्योति फांउडेशन ट्रस्ट का स्थानीय कार्यालय अमानगंज के श्रीराम जानकी मंदिर कटनी-दमोह तिराहा में स्थित है जहां से सभी सेवा गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इस फांउडेशन का यह सामाजिक कार्य शीतकालीन सत्र के अलावा पूरे समय जारी रहता है और जहां की भी जानकारी मिलती है वह जरूरत की वस्तुयें वाहन में लोड कर उस गांव में पहुंच जाते हैं।


Created On :   9 Dec 2024 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story