Panna News: ग्राम मठली में प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में स्वीकृति पत्रों का किया वितरण

ग्राम मठली में प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में स्वीकृति पत्रों का किया वितरण
  • ग्राम मठली में प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला में स्वीकृति पत्रों का किया वितरण
  • जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ ने आवास निर्माण कार्य का कराया शुभारंभ

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी की अभिनव पहल के तहत जिले में पहली बार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जमुनहाई अंतर्गत ग्राम मठली में किया गया। ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में बडी संख्या में उपस्थित आवास हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 की पहली किश्त राशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे एवं जिला पंचायत सीईओ ने एक हितग्राही के आवास लेआउट में गड्ढा खोदकर आवास निर्माण कार्य का शुभारंभ भी कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आवास योजना 2.0 अंतर्गत जमुनहाई ग्राम पंचायत के 60 एवं रहुनिया ग्राम पंचायत के 38 हितग्राहियों को बैंक खाते में पहली किश्त की 25 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई है। योजना में कुल एक लाख 20 हजार रूपए की राशि हितग्राहियों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की मंशा के साथ निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

इसके माध्यम से गरीब एवं ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवारों को आवास योजना से लाभांवित किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए आवास हितग्राहियों को योजना की कैप एवं माला पहनाकर सम्मानित भी किया। साथ ही योजना में प्राप्त राशि के सदुपयोग तथा आवास निर्माण के अतिरिक्त अन्य कार्यो में राशि व्यय नहीं करने की अपील भी की। जिला पंचायत सीईओ श्री मरावी ने आवास कार्यशाला के दौरान समस्त लाभार्थियों से अविलंब आवास का कार्य प्रारंभ करने तथा आवास को समय पर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य आज ग्राम मठली से प्रारंभ हो गया है। अन्य समस्त लाभांवित हितग्राही भी शीघ्र ही अपने आवास का निर्माण प्रारंभ एवं समय पर पूर्ण कर अन्य हितग्राहियों के लिए मिशाल बनें। उन्होंने आवास निर्माण राशि के अतिरिक्त मजदूरी कार्य एवं शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली राशि के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही बडे अथवा छोटे आवास निर्माण के स्थान पर निर्धारित मानक के अनुरूप ही आवास बनाने की नसीहत भी दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला सहित परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा, पुष्पराज सिंह एवं ग्राम पंचायत सरपंच भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार द्वारा किया गया।

Created On :   22 Feb 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story