Panna News: पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस में अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस में अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
  • पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस में
  • अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

Panna News: पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण एवं नेतृत्व में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल द्वारा अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय कला भवन के मुख्य हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र पर शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र इन गतिविधियों में शामिल होना चाहिए ताकि उनके सर्वांगीण विकास हो सके एवं भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित एवं प्रेरित हो सकें।

यह भी पढ़े -जमीनी बुराई के विवाद के चलते महिला व उसकी बडी बहिन पर हमला, कुल्हाडी के हमले से घायल हुई बहिन अस्पताल में उपचार के लिए कराई गई भर्ती

विषय प्रस्तावना रखते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इन गतिविधियों अंतर्गत प्रथम दिवस पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, द्वितीय दिवस भाषण प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन तथा तृतीय दिवस लोक गीत प्रतियोगिता तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में जिन विद्यार्थियों का चयन होगा वह क्रमश: जिला स्तर संभाग स्तर तथा राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिवस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मेघा रैकवार, द्वितीय स्थान दीपाली गुप्ता व तृतीय स्थान सुमन बागरी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम बागरी, द्वितीय स्थान मुस्कान वर्मा एवं तृतीय स्थान पुष्पराज कोरी ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़े -सिद्धचक्र महामंडल विधान का चौथा दिन, तीर्थकर का दिव्य उपदेश है जैन धर्म में समवरण: विनिश्चल सागर जी महाराज

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान सजल जैन, द्वितीय स्थान मोहित रैकवार एवं शालिनी रजक तथा तृतीय स्थान मेघा खटीक ने प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता प्रजापति, द्वितीय स्थान शालिनी रजक एवं तृतीय स्थान मेघा रैकवार ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कविता परवंदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. अरविंद मंडेलिया, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. वरदानी प्रजापति, डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. सत्य प्रकाश बेरइया, डॉ. निशांत खरे, डॉ. ऋषभदेव साकेत, डॉ. अरविंद निषाद, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. पीयूषा शर्मा तथा कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में रैपुरा की न्यू एसजीएम इलेवन टीम ने किया कब्जा

Created On :   23 Nov 2024 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story