Panna News: अवैध रूप से गांजे की बिक्री करते पकडा गया युवक

अवैध रूप से गांजे की बिक्री करते पकडा गया युवक
  • अवैध रूप से गांजे की बिक्री करते पकडा गया युवक
  • पुलिस ने कार्यवाही कर जप्त किया १०० ग्राम गांजा

Panna News: गुनौर थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक १४ नवम्बर को थाना क्षेत्र अंतर्गत सिली तिराहा में शर्ट के अंदर सूखा गांजा छिपाकर अवैध रूप से गांजे की एक व्यक्ति द्वारा विक्रय किए जा रहे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई तथा अवैध रूप से गांजा का विक्रय कर रहे आरोपी जय नरेश शर्मा पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद शर्मा उम्र ४१ वर्ष निवासी बराघाट गुनौर के कब्जे से बायें तरफ शर्ट के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में सूखा तना, पत्तीदार गांजा रखा होना पाए जाने पर जप्ती की गई। जप्त किए गए गांजे का वजन पन्नी सहित १०० ग्राम तौला गया। जप्त किए गांजे की कीमत लगभग १५०० रूपए होना बताया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -बस्ती की गली में बीचोंबीच लटक रही बिजली की केबिलें, कभी भी टूटकर हो रहा हादसा, ध्यान देने की जरूरत

पुलिस ने कार्यवाही कर जप्त किया १०० ग्राम गांजा

गुनौर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक १४ नवम्बर को ही कस्बा अंतर्गत इतवारी बाजार के पास खडे होकर अवैध रूप से गांजे की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को पकडकर कार्यवाही की गई है। पकडे गए आरोपी रामाधार नामदेव पिता रामस्वरूप नामदेव उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 गुनौर निवासी बाजार के कब्जे से पेन्ट की जेब की तलाशी लेने पर पन्नी में रखे गए गांजे को जप्त किया गया जप्त किए गए गांजे की तौल कराए जाने पर पन्नी सहित गांजे का वजन १०० ग्राम है तथा कीमत लगभग १५०० रूपए अनुमानित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -श्रृद्धालु सुंदरसाथ पहुंचे पन्ना, जंगलों-पहाडों में पैदल चलकर पूरी की पृथ्वी परिक्रमा

Created On :   17 Nov 2024 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story