Panna News: चलती बाइक में टायर फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

चलती बाइक में टायर फटने से युवक गंभीर रूप से घायल
  • शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत महुआ खेड़ा गांव के समीप
  • चलती बाइक में टायर फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत महुआ खेङा गांव के समीप खेर माता स्थान के पास टेन्ट व्यवसायी नवयुवक अपनी मोटरसाईकिल से जा रहे थे तभी अचानक उनकी मोटरसाइकिल का पिछला टायर फट गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह जमीन पर गिर गये जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों ने घायल रम्मु लाल साहू पिता रामलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी आमा को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। घायल के परिजनों ने बताया की गनीमत रही की मोटरसाईकिल का टायर महुआखेङा गांव के समीप ही फटा चंद दूरी पर अलौनी नदीं थी अगर वहां फटता तो बङी घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़े -डॉ. शुक्ला द्वारा लिखित वनस्पति शास्त्र की पुस्तक का प्राचार्य द्वारा विमोचन

Created On :   14 Dec 2024 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story