- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई पर युवक के साथ हुई...
Panna news: पुरानी बुराई पर युवक के साथ हुई मारपीट
- सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम लखूरेबाग में
- पुरानी बुराई पर युवक के साथ हुई मारपीट
Panna news: सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम लखूरेबाग में पुरानी बुराई के चलते गांव के ही दो लोगों द्वारा ३० वर्षीय युवक के साथ उसके घर के सामने विवाद करते हुए मारपीट की गई। घटना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए फरियादी युवक नत्थू पिता राममिलन ढीमर ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०८ दिसम्बर की शाम ०४:३० बजे अपने घर के सामने खडा था तभी गांव के सोनू ढीमर व राजकिशोर ढीमर आए और पुरानी बुराई को लेकर गालियां देने लगे मना किया तो राजकिशोर ने गला पकडकर जमीन में पटक दिया एवं सोनू वहीं पडे पत्थर को उठाकर मारा जो नाक के ऊपर लगा। मेरे जोर से चिल्लाने पर भाई रामभुवन व तुलसी ढीमर ने बीच-बचाव किया तब जाते समय सोनू व राजकिशोर कह रहे थे कि अगर दोबारा दिखा तो जान से खत्म कर देगें।
यह भी पढ़े -एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर
Created On :   10 Dec 2024 5:41 PM IST