- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में रखवाली कर रही गर्भवती महिला...
Panna News: खेत में रखवाली कर रही गर्भवती महिला पर युवक ने किया प्राणघातक हमला
- खेत में रखवाली कर रही गर्भवती महिला पर
- युवक ने किया प्राणघातक हमला
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत देवरी ग्राम की 30 वर्षीय महिला ने 17 दिसम्बर को थाना में रजनी राजपाल पति पुन्नू राजपाल निवासी देवरी अपने पति एवं जेठ ब्रजलाल राजपाल के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने देवरी गांव के मुन्ना भटिया में 17 दिसम्बर को शाम ०4:30 बजे खेत में बोये गये लाहा की रखवाली कर रही थी तभी एक युवक पास ही के खेतों से आया और मुझसे कचौरी जाने के लिये रास्ता पूछने लगा तो मैंंने कहा की तुम रास्ता भटक गये हो और उसे मैंने जाने के लिये रास्ता बता दिया और मैं खेत से अपने घर देवरी आने लगी तभी उसने मुझे पीछे से पकङकर गिरा दिया और मारने लगा।
यह भी पढ़े -फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज
मैं गर्भवती भी हूं और उसने अपनी कमर के पास से छुरा निकाला और मुझे मारने लगा तो मैंने बांये हाथ से पकङा तो मेरी हथेली की बाजू वाली उंगुली मेंं लग गया तभी मैं जोर से चिल्लाई तो मेरे पति आ गये और गांव के पूर्वानंद शुक्ला भी आ गये। युवक की पहचान कचौरी गांव के अतुल मिश्रा के रूप की गयी जो भागने लगा और कह रहा था की आज तो बच गयी अब मिलेगी तो जान से मार दूंगा। मामले को गंभीरता से लेते हुये शाहनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(२), 351 (३), 118(१) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े -जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित
इनका कहना है
आरोपी को 24 घंटे के अंन्दर गिरफ्तार कर लिया गया है और पवई न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है।
श्रीमति अनिता कुङापे, थाना प्रभारी शाहनगर
यह भी पढ़े -पशु आहार से लोड ट्रक हुआ चोरी, दो घण्ट के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक व उसमें लोड पशु आहार बरामद
Created On :   20 Dec 2024 2:43 PM IST