Panna News: पंखे में फांसी के फंदे पर झूले युवक की मौत

पंखे में फांसी के फंदे पर झूले युवक की मौत
  • शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम खमतरा
  • पंखे में फांसी के फंदे पर झूले युवक की मौत

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम खमतरा में पंखे में फांसी के फंदे में झूलकर एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर शाहगर थाना की पुलिस मृतक जागेश्वर पिता सीताराम विश्वकर्मा उम्र २८ वर्ष के घर पहुंची तथा मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शाहनगर भेजकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर मृतक के मामा रामकुमार विश्वकर्मा उम्र ५२ वर्ष ने शाहनगर पुलिस को बताया कि मृतक का विवाह कटनी के स्लिमनाबाद थाना अंतर्गत धरवारा गांव मेंं ०८ साल पहले हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति-पत्नी के विवाद में परिवारिक कलह बनीं हुई थी। पत्नी चार माह से मायके से खमतरा नहीं आई थी हम लोग लेने भी गए थे। जिससे वह उदास होकर तनाव में था। १४ जनवरी को ससुराल धरवारा गया था पत्नी नहीं आई तो १५ जनवरी को शाहनगर वापिस आ गया तथा शाहनगर थाने में पत्नी को पत्नी केपरिजनों द्वारा न भेजे जाने पर शाहनगर पुलिस को आवेदन दिया था और इसके बाद शाहनगर में जमकर शराब पी ली और घर खमतरा पहुंचा और रात में करीब ११ बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को मिला मृतक का पत्र

पुलिस को मृतक का एक पत्र मिला है जिसमें उसने बताया कि पूर्व में कुछ माह पहले वह अपने पिता के साथ पत्नी के मायके गया था और पत्नी को लाने के संबध में पंचों के माध्यम से फैसला करवाया था कि पत्नी मेरे साथ खमतरा आयेगी मगर ससुराल वालों ने आपत्ति दर्ज कराई और पत्नी को साथ नहीं भेजा।

इनका कहना है

खमतरा ग्राम पंचायत के सरपंच से फोन पर सूचना मिली थी कि गांव के एक युवक ने फांसी लगा ली थी तब जाकर देखा तो युवक ने पंखे पर फांसी लगा ली थी पैर जमीन में रखे हुए थे और उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के शव को पंखे से रस्सी हटवाकर उतारा गया पास ही टेबल में एक पत्र मिला है। एक पत्र मृतक द्वारा शाहनगर थाना मेंं दिया गया है। घटना पर मर्ग कायम किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शिवेन्द्र प्रताप परिहार, विवेचक एएसआई थाना शाहनगर


Created On :   17 Jan 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story