Panna News: वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत
  • जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज-सिमरिया मार्ग पर स्थित जेकेसेम सीमेण्ट प्लांट से जुडे एक वाहन द्वारा एक युवक को ठोकर मार दी गई जिसे श्उपचार के लिए कटनी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण व मृतक के परिजनों द्वारा शुक्रवार को जेके सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने सडक पर चक्काजाम करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर-घर किया जा रहा है संपर्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम पगरा निवासी शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेन पिता अशोक कुमार सेन उम्र लगभग २५ वर्ष को गुरूवार की रात्रि को लगभग ९-१० बजे जब वह अपने घर आ रहा था पगरा से करीब आधा किलोमीटर दूर बडे वाहन की चपेट में आने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके बाद परिजन उपचार के लिए रात में ही कटनी ले गए थे जिसके बाद कटनी में युवक की मौत हो गई थी और युवक की मौत हो जाने के बाद सीधे परिजन शव को वापिस गांव पगरा ले आए और यहां से शव को जेकेसीमेन्ट प्लान्ट के सामने ले जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन न्याय नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नही करने की बात कह रहे थे। इस घटन की जानकारी के बाद गुनौर विधायक राजेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व परिजनों की भीड में से किसी के द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई जिससे तनाव और अधिक हो गया और पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले भी छोडे गए।

यह भी पढ़े -गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग, विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान, बडे हादसे का इंतजार

Created On :   14 Dec 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story