- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक...
Panna news: पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक ने पति के साथ की मारपीट
- सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा चौकी कस्बा
- पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक ने पति के साथ की मारपीट
Panna news: सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा चौकी कस्बा मुख्यालय स्थित सुनकर मोहल्ला मोहन्द्रा में पति-पत्नी के बीच विवाद में हस्तक्षेप करते एक युवक द्वारा पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट करते हुए मनोज सोनकर पिता रमेश सोनकर उम्र ३० वर्ष ने बताया कि दिनांक ०५ दिसम्बर को दोपहर ३ बजे घर के बाहर खडे होकर मैने अपनी पत्नी फूलाबाई से आटो की चाबी मांगी तो मेरी पत्नी ने मुझे चाबी नहीं दी तब मैं उसे डांटने लगा।
यह भी पढ़े -सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध खनन, वृहस्पति कुण्ड से पनारी सडक निर्माण के लिए मनमानी की हदें पार
उसी समय मीना सोनकर के घर में रह रहा दमोह निवासी विजय सोनकर आया और गालियां देते हुए बोला कि अपनी बीबी से क्यों लड़ता है तो मंैने कहा कि हम पति-पत्नी के बीच तुम क्यों बोल रहे और गाली देने से मना किया तो विजय सोनकर वहीं बारी से डण्डा निकाला और मेरे सिर पर मारा जो बाये तरफ लगा खून निकलने लगा फिर वहां से जाते समय विजय सोनकर कह रहा था कि यदि रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी विजय सोनकर के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, 351(2), ११५(२) का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात
Created On :   7 Dec 2024 12:29 PM IST