Panna News: रक्तदान कर महिला की बचाई जान

रक्तदान कर महिला की बचाई जान
  • पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी
  • रक्तदान कर महिला की बचाई जान

Panna News: पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी संदीप खरे की धर्मपत्नि को निगेटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। उनके घर परिवार में किसी भी सदस्य का रक्त मिलान न होने के कारण परिजन काफी परेशान थे। महिला के पति संदीप द्वारा इसकी सूचना समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी को दी गई। जिस पर श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया गया और जानकारी लगते ही शहर निवासी मनीष खरे को जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल ही अपनी धर्मपत्नि श्रीमती मेघना खरे को पीडित महिला के संबंध में बताया वह बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंची और उन्होंने स्वेच्छा से आज चौथी बार रकतदान किया।

Created On :   31 March 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story