Panna News: विद्युत पोल से टूटा तार चपेट में आने से महिला की मौत

विद्युत पोल से टूटा तार चपेट में आने से महिला की मौत
  • पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैकाइन
  • विद्युत पोल से टूटा तार चपेट में आने से महिला की मौत

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैकाइन में आज अपरान्ह अचानक विद्युत पोल से तार टूटकर खेत में गिरने तथा उसकी चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम नैकाइन निवासी गोरेलाल लोध की ४२ वर्षीय पत्नी श्रीमती कोदिया आज दोपहर अपने खेत में घास काटने गई थी। जैसे ही वह अपरान्ह ०३ बजे घास काटकर वापिस घर आने लगी कि तभी बबलू श्रीवास्तव के खेत में विद्युत पोल से अचानक टूटकर गिरे तार की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुछ समय पश्चात पास से गुजर रहे राहगीरो की नजर जैसे ही तार में चिपकी महिला पर पडी उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचना दी।

लोगों की सूचना पर १०० डायल वाहन प्रभारी निश्चल सिंह, चालक अर्जुन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तत्पश्चात धरमपुर थाना से भी एएसआई अर्जुन सिंह, आरक्षक अशोक व पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों से पूंंछताछ कर शव को पंचनामा पश्चात पीएम हेतु अजयगढ भिजवाया। बता दें कि अभी दो दिन पूर्व ही बीमारी के चलते मृतिका की सास का भी निधन हो गया था तथा तीन दिन के अंदर एक ही घर में हुई दो मौतों से परिजनां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण का आरोप है कि विद्युत पोल में पतला सिंगल तार लगा होने के चलते घटना घटित हुई है जिसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार है। फिलहाल थाना पुलिस द्वारा मर्ग के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी गई।

Created On :   23 Jan 2025 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story