Panna News: पीडब्ल्यूडी मंत्री के जांच के आदेश पर पहुंची चीफ इंजीनियर की दो सदस्यीय टीम

पीडब्ल्यूडी मंत्री के जांच के आदेश पर पहुंची चीफ इंजीनियर की दो सदस्यीय टीम
  • पीडब्ल्यूडी मंत्री के जांच के आदेश पर पहुंची चीफ इंजीनियर की दो सदस्यीय टीम
  • सडक़ की पुलिया की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर उपयंत्री निलंबित

Panna News: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रत्येक जिले में आकस्मिक रूप से निर्माण कार्याे की जांच कार्यवाही शुरू की गई है जिसके तारतम्य में बुधवार को पन्ना जिले में लोक निर्माण विभाग भवन/सडक़, लोक निर्माण विभाग भवन एवं मध्य प्रदेश सडक़ विकास निगम से संबंधित रेण्डमली चयनित ०५ निर्माण कार्याे की जांच के लिए मुख्य अभियंताओं की दो सदस्यीय टीम पन्ना पहुंची। जिसमें मुख्य अभियंता रीवा जोन संजय खानडे एवं मुख्य अभियंता ब्रिज कार्पोरेशन जी.पी. वर्मा सम्मलित थे। मुख्य अभियंताअंो द्वारा वन स्टाप सेन्टर पन्ना भवन, पवई से मोहन्द्रा मार्ग अतरहाई से रीठी सडक़ मार्ग तथा राज्य क्रमांक-४३ गुलगंज-अमानगंज मार्ग तथा अजयगढ तहसील स्थित सिंहपुर-धरमपुर मझपुरा सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में सिंहपुर-धरमपुर मझपरा ३.८० किलोमीटर लंबाई के सडक़ निर्माण कार्य स्थित ३/२ किलोमीटर के पुलिया निर्माण कार्य ह्यूम पाइप कार्य में तकनीकी अनिमितता एवं गुणवत्ता सही नहीं पाई गई और पुलिया में लीकेज पाया गया। कांक्रीट का कार्य खराब क्वालटी का पाया गया। जिस पर मुख्य अभियंताओं द्वारा अपना जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा गया जिसके बाद गुणत्ताविहीन निर्माण कार्य पर तेजी के साथ कार्यवाही हुई। मामले की जांच के अगले दिन ही मुख्य अभियंता सागर द्वारा निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले लोक निर्माण विभाग पन्ना स./भ. में पदस्थ उपयंत्री अनुपम शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग पन्ना में पदस्थ कार्यपालन यंत्री जे.पी. सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्टेड

सडक़ के निर्माण कार्य की पुलिया के निर्माण में घटिया कार्य के मामले को लेकर जहां उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किया गया है एवं कार्यपालन यंत्री को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं इस मामले को लेकर शासन का भी सख्त रूप सामने आया है जानकारी सामने आई है कि जिस ठेकेदार द्वारा सडक़ का निर्माण कार्य ठेके पर लिया गया है उसे भी इसी मामले पर ब्लैक लिस्टेड घोषित किए जाने का आदेश जारी हुआ है।

इनका कहना है

राज्य स्तर से विभिन्न जिलो में लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्याे की विभिन्न जिलों मे आकस्मिक जांच के लिए दल बनाया गया है। जिस पर दो मुख्य अभियंताओं द्वारा पन्ना जिले में रेण्डमली पांच कार्याे की बुधवार को जांच की गई थी जिसमें एक सडक़ निर्माण कार्य पुलिया ह्यूम के कार्य की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जिम्मेदारो पर कार्यवाही कर जांच की जा रही है।

सी.पी. सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग सागर

Created On :   8 Feb 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story