Panna News: पशु आहार से लोड ट्रक हुआ चोरी, दो घण्ट के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक व उसमें लोड पशु आहार बरामद

पशु आहार से लोड ट्रक हुआ चोरी, दो घण्ट के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, ट्रक व उसमें लोड पशु आहार बरामद
  • पशु आहार से लोड ट्रक हुआ चोरी
  • दो घण्ट के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
  • ट्रक व उसमें लोड पशु आहार बरामद

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना के वार्ड क्रमांक १२ निवासी अनवर खान पिता सुभान खान उम्र ५० वर्ष ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भगवा जिला छतरपुर से पशु आहार ट्रक क्रमांक यूपी-९५-टी-४५८० को लोड कर मऊ आजमगढ उत्तर प्रदेश के लिए जा रहा था। रात करीब ०९ बजे मैं देवेन्द्रनगर ट्रक लेकर पहुंचा ट्रक को वाहन स्वामी आरती जैन के घर के सामने सतना रोड देवेन्द्रनगर में खडा करके अपने घर खाना खाने चला गया था। रात करीब ११ बजे जब देखा तो वहां ट्रक नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त ट्रक व उसमें लोड पशु आहार कीमती करीब ०७ लाख रूपए चोरी कर ले गया है। मामले की जानकारी थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।

यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात

जिस पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी द्वारा एक पुलिस टीम गठित करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए देवेन्द्रनगर के चारों तरफ घेराबन्दी करने के साथ ही आसपास के थानों में भी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रक के संबध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सूचनायें एकत्रित कीं और पतारसी करते हुए महज दो घण्ट के अंदर ही ट्रक को जप्त करने में सफलता हांसिल की। पुलिस द्वारा ट्रक चोरी करने के आरोप में संदेही अनुज सिंह उर्फ वीरू पिता सम्मेलन सिंह उर्फ पप्पू उम्र २२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०६ बस्ती देवेन्द्रनगर को पकडकर उसे सख्ती से पूंछतांछ की गई जिस पर उसने ट्रक को चोरी किया जाना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से ट्रक को उसमें लोड पशु आहार के साथ जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र नामदेव, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र, रामकरण प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, आदित्य कुशवाहा, आरक्षक दिलीप शर्मा, संजय बघेल, भरत पाण्डेय, महिला आरक्षक दिव्या सिंह, अंशिका सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना, पॉलीटेक्निक कालेज पन्ना मे कलश पूजन, संत सम्मेलन व जनकल्याण शिविर को करेगें संबोधित

Created On :   20 Dec 2024 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story