- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व ब्रेल दिवस पर महाविद्यालय में...
Panna News: विश्व ब्रेल दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- विश्व ब्रेल दिवस ०४ जनवरी के अवसर पर
- महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Panna News: विश्व ब्रेल दिवस ०४ जनवरी के अवसर पर पन्ना शहर स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं आवसीय दिव्यांग संस्थान पन्ना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हुए बे्रनलिपि के अविष्कारक सर लुईस ब्रेल के छाया चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ब्रेल दिवस का आयोजन वर्ष २०१९ से किया जा रहा है। अंधे और मानसिक रूप से दृष्टिहीन व्यक्तियों के मानव अधिकारों की पूर्ण प्राप्ति इसका उद्देश्य है साथ ही साथ अंधे और मानसिक रूप से दृष्टिीन व्यक्तियों को मानव अधिकारों का पूर्ण प्राप्ति हो इसके लिए संचार के साधन के रूप में जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य है आप ने बताया कि ब्रेल लिपि ने दुनियाभर के लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है।
आयोजित कार्यक्रम में मंजूलता पाण्डेय ने ब्रेल लिपि दिवस का आयोजन पर कहा कि सर लुई बेल ने व्यक्तियों के लिए बे्रल लिपि का अविष्कार किया था। लुइस ब्रेल की यह खोज दृष्टिहीनों के जीवन को आसान बनाने का काम कर रही है। रूपेन्द्र ने बताया कि १८२४ में लुइस बे्रल ने बे्रल लिपि का अविष्कार किया था वह एक स्वय दृष्टिहीन व्यक्ति थे। अपनी शिक्षा के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि दृष्टिहीनों के लिए ०६ बिन्दुओं की लिपि विकसित की जो कि वर्षाेे से दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए वरादान साबित हो रही है। श्रीमती स्वाति सिंह ने ब्रेल लिपि के संबध में विस्तार से अवगत करया गया। कार्यक्रम मेंं धीरज सेन द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा सहभागिता निभाई गई।
Created On :   5 Jan 2025 12:24 PM IST