- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नववर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले...
Panna News: नववर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर संपन्न हुई बैठक, मां कलेही मंदिर, हनुमान भाटा में उमड़ता है लाखों भक्तों का सैलाब
- नववर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर संपन्न हुई बैठक
- मां कलेही मंदिर, हनुमान भाटा में उमड़ता है लाखों भक्तों का सैलाब
Panna News: बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई में स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल हनुमान भाटे एवं मां कलेही देवी मंदिर प्रांगण में नववर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर गुरुवार को पवई विधायक प्रहलाद लोधी, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवंं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण थोटा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी नववर्ष पर लगने वाले एक दिवसीय मेले को लेकर पेयजल व्यवस्था विद्युत व्यवस्था, यातायात सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि को लेकर विभागों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे गए तथा दिशा निर्देश भी दिए गए साथ ही मौजूद नागरिकों से मेले को कैसे और भव्य बनाया जाए तथा इसके सफल आयोजन को लेकर सुझाव भी लिए गए। इस दौरान नगरवासियों द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं जैसे अतिक्रमण, पेयजल व्यवस्था, सडक़ एवं नगर में लगने वाले जाम को लेकर भी पन्ना कलेक्टर से बात की गई।
हडा मार्ग से नहीं होगा हनुमान भाटा पहुंच मार्ग का निर्माण
कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा बैठक में स्पष्ट किया गया की हनुमान भाटा पहुंच मार्ग का निर्माण हडा रोड से नहीं किया जाएगा क्योंकि उक्त सडक से जाने पर श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी जिससे असुविधा होगी इसके लिए उन्होंने पहुंच मार्ग के लिए नवीन मार्ग जिसमें दूरी कम हो इसके लिए बेहतर मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया जिसका प्रपोजल शीघ्र ही बनाया जाएगा जिससे निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके।
माँ कलेही के किये दर्शन, निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का किया निरीक्षण
विधायक पवई प्रहलाद लोधी, कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा द्वारा माँ कलेही के दरबार पहुंचकर दर्शन किये एवं माँ का आशीर्वाद लिया। साथ ही मां कलेही मंदिर की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। जिसको मौके पर जाकर कलेक्टर पन्ना एवं पवई विधायक ने अवलोकन भी किया उसे भी चौड़ा कर बनवाये जाने की बात कही गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा निधि पटेरिया, मंदिर पुजारी हरिकेश बढौलिया, मधुगुलाब सोनी, पंकज बेहरे, जमुना खटीक, श्रीमति देवी खटीक, ब्रजेश नगायच, अजय श्रीवास्तव, चंद्रभूषण गौतम, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, एसडीएम समीक्षा जैन, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, तहसीलदार प्रीति पंथी, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी प्रशांत भदौरिया, सीईओ अखिलेश उपाध्याय, सीएमओ तबस्सुम खान, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, शिवम गौतम सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Created On :   27 Dec 2024 4:23 PM IST