- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ क्षेत्र में पर्यटन विकास को...
Panna news: अजयगढ क्षेत्र में पर्यटन विकास को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा पत्र
- अजयगढ क्षेत्र में पर्यटन विकास को लेकर
- अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा पत्र
Panna news: अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ क संयोजक तथा क्षेत्रीय प्राचीन इतिहास के जानकार श्रीराम पाठक द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर २०24 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मुलाकात कर अजयगढ क्षेत्र मे पर्यटन विकास की सभावनाओं को लेकर कलेक्टर पन्ना के नाम सम्बोधित मॉग पत्र भेट किया। मॉग पत्र मे अजयगढ के प्राचीन किले के कलात्मक रंग महल के संरक्षण जीर्णोद्वार भूतेश्वर गुफा में सीढी एवं रेलिग निर्माण, तरौनी दरवाजे की चट्टानों में निर्मित पाषाण प्रतिमाओं के संरक्षण तथा प्रसिद्व धर्मिक स्थल देव पर्वत के उपरी शिखर पर बने सीता रसोई नाम से प्रसिद्व मंदिर के जीर्णोद्वार देव पर्वत मे सीढी निर्माण रोपवे तथा सामुदायिक भवन बनाये जाने एवं धूनी आश्रम खोरा मे संग्रहित प्राचीन प्रतिमाओं सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग रखी।
यह भी पढ़े -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबी नाट मशीन से टीबी की होगी जांच
उन्होंने कहा कि खोरा के धूनी आश्रम में विशाल हनुमान जी की प्रतिमा अन्नपूर्णा देवी जी की प्रतिमा सहित कई प्राचीन प्रतिमाये एवं मठ मंदिर है यदि इन सभी धर्मिक एवं प्राचीन स्थलों का समुचित विकास संरक्षण जीर्णोद्वार कराया जाय तो अजयगढ तहसील एक अच्छा पर्यटक स्थल साबित हो सकता है। शासन-प्रशासन पुरातत्व पर्यटन विभाग की इस ओर विशेष ध्यान देने की उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह से भी इस सम्बध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े -एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर
Created On :   10 Dec 2024 5:38 PM IST