Panna News: पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन के समापन पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा

पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन के समापन पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा
  • पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन के समापन पर
  • आयोजित हुआ विशाल भण्डारा

Panna News: धरमपुर गजना स्थित प्रसिद्ध हनुमानजी मंदिर में गत दिनांक ३० दिसम्बर २०२४ से ०७ जनवरी २०२५ तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन का दिव्य आयोजन भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। संकल्प अनुसार ११ लाख ११ हजार ११ सौ शिवलिंगों का निर्माण करते हुए क्षेत्रवासी श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक पूजन किया गया साथ ही साथ पवित्र सरोवर में श्रद्धा भक्तिभाव के साथ पार्थिव शिवलिंग विर्सजित किए गए। आयोजन सम्पन्न होने के अवसर पर आज हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र के भक्तगण शामिल हुए।

दोपहर ०२ बजे से भण्डारा प्रसाद वितरित शुरू हुआ जिसमें अंचल के ३३ ग्रामों धरमपुर, गजना, बड़ेरा, शाहपुर, पटकन टोला, शुकवाहा, नईबस्ती, पुखरा, दमचुआ, बडग़डी, हाटूपुर, बृजपुर, रमखिरिया, गहरा, सिरस्वाहा, इटवॉखास, सारंगपुर, अहिरगुवाँ, बरहो, बृहस्पति कुण्डधाम, हीरापुर, पहाड़ीखेरा अमराइयों, भसूड़ा, लुहरहाई, सिलधरा, शहपुरा, दिया, नैगवाँ जमुनियाँ, उमरी, भवानीपुर, इमलोनिया, पनारी, सिमरिया एवं समस्त अतिथि धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन संजय कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

Created On :   9 Jan 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story