Panna News: तेज रफ्तार आटो ने आटो को मारी टक्कर, दो हुए चोटिल

तेज रफ्तार आटो ने आटो को मारी टक्कर, दो हुए चोटिल
  • शाहनगर सुडौर मार्ग स्थित उमेही नदी के पुल के समीप
  • तेज रफ्तार आटो ने आटो को मारी टक्कर, दो हुए चोटिल

Panna News: शाहनगर सुडौर मार्ग स्थित उमेही नदी के पुल के समीप सडक़ मार्ग में शाहनगर से सुडौर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आटो सुडौर से शाहनगर की ओर आ रही आटो को साइड से टक्कर मार दी जिससे सुडौर में आटो में सवार हुए दो लोगों को चोटे आई है। घटना संबधी रिपोर्ट शाहनगर थाना में सुडौर निवासी मिथलेश चौबे पिता अनिल चौबे उम्र २६ वर्ष ने दर्ज कराई है फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक २२ नवम्बर को बनारस जा रहा था बनारस जाने के लिए गांव सुडौर के बस स्टैण्ड में खडी आटो में बैठ गया उसके साथ ही गंाव का ही राहुल चक्रवती भी आटो चालक के दहिने वाली सीट में बैठा हुआ था।

यह भी पढ़े -द्वारी का पशु चिकित्सालय रहता है बंद, बेजुबान पशुओं की हो रही है मौतें

दाहिने तरफ बीच वाली सीट में बैठा था आटो में ही गांव के करण सिंह राठौर, शिवम प्रजापति, सुनील रजक तथा कुछ और लोग बैठे थे। शाहनगर आते समय उमेही नदीं आम के पेड के पास सडक में करीब ८:३० बजे पहुंचे कि शाहनगर की ओर से आटो चालक धर्मेन्द्र चौबे उर्फ अम्मू चौबी निवासी सुडौर अपनी आटो को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और हमारी आटो को दाहिने तरफ से टक्कर मार दी जिससे मेरे दाहिने हाथ में चोट आई तथा ड्राइवर के बगल में बैठे राहुल प्रजापित के दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई हैं फिर आटो चालक धर्मेन्द्र चौबे टक्कर मारकर अपनी आटो जिसके प्लेट में आटो का नंबर एमपी-५४-आर-११५७ लिखा था आटो भगाकर ले गया। इसके बाद आटो में बैठे चालक ने हमे घायलो को अस्पताल शाहनगर लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक द्वारा मुझे तथा राहुल प्रजापति को गंभीर चोटें होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मैंने कटनी में अपना इलाज एक प्राइवेट नसिंग होम में कराया तथा राहुल प्रजापति भी अपना इलाज एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती होकर करा रहा है। मैं अस्पताल से छुट्टी होने पर २३ नवम्बर को थाने में रिपोर्ट करने आया हंू। फरियादी की रिपोर्ट शाहनगर द्वारा आटो क्रमांक आरेापी आटो चालक क्रमांक एमपी-५४-आर-११५७ का चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा २८१, १२५(ए) मोटर व्हीकल १८४ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े -एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता

Created On :   24 Nov 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story