Panna News: कुंवरपुर विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

कुंवरपुर विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर
  • स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण में नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के बारे में जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार बच्चों को दवा प्रदान की गई। चित्रकूट सद्गुरू नेत्र जांच केंद्र चित्रकूट जानकीकुंड से आए हुए डॉक्टर की टीम द्वारा बच्चों के नेत्र का परीक्षण किया गया एवं जिन को आंख में समस्या थी उनको चश्मा प्रदान किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल कार्यक्रम के पालक प्रभारी इंजीनियर योगेंद्र भदौरिया प्रांत कार्यकारणी, सदस्य दामोदर पटेल संभाग उपाध्यक्ष भवानी पटेल, चतुर्भुज पटेल, श्रीराम पटेल जिला अध्यक्ष दमोह रामकृपाल पटेल, जिला अध्यक्ष पन्ना लोकेंद्र सिंह जिला मंत्री मुकेश पाठक, युवा प्रमुख गौरव शर्मा नगर प्रमुख, अशोक तिवारी जिला उपाध्यक्ष, निरपत सिंह मंगल सिंह, जगदीश, इंद्रजीत पटेल, अजय विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी राजू पटेल, पुरषोत्तम पटेल, मनोज कुशवाहा, राजेन्द्र राजपूत, शिवलाल पटेल, राजेन्द्र राठौर, राजदीप यादव, रामलाल पटेल, रामकिशोर गौतम, नीरज जैन एवं मुकेश द्विवेदी के साथ सैकडों किसान व किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   6 Feb 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story