- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैश्य दिवस पर नगर में निकाली गई...
Panna News: वैश्य दिवस पर नगर में निकाली गई भव्य वाहन रैली, रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष रहे शामिल

- वैश्य दिवस पर नगर में निकाली गई भव्य वाहन रैली
- रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष रहे शामिल
Panna News: वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के प्रातांध्यक्ष सुधीर अग्रवाल के आव्हान पर वैश्य दिवस पर पन्ना शहर में 30 मार्च को संकल्प गार्डन से भव्य वाहन रैली प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्ग पावर हाऊस चौराहा, गांधी चौक, श्री प्राणनाथ चौराहा, अजयगढ़ चौराहा से बड़ा बाजार, सिटी कोतवाली, बी.टी.आई. चौराहा से होते हुये अस्पताल चौराहा में रैली का समापन वापिस संकल्प गार्डन में हुआ। रैली में वैश्य महासम्मेलन से जुड़े विभिन्न घटकों सहित सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली में पुरूष-महिलाऐं सम्मिलित रहीं।
रैली के समापन के पश्चात वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोज केशरवानी सहित महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता जैन, संभागीय प्रभारी श्रीमती आशा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। समासेजवा एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित इस भव्य वाहन रैली में मनोज केसरवानी, कैलाश मोदी, रामेश्वर गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, आशू जैन, मुकेश मोर, कैलाश गुप्ता, रामहित, जगदीश प्रसाद जडिय़ा, शैलेश साहू, कैलाश सोनी तथा श्रीमती मंजूलता जैन, श्रीमती आशा गुप्ता, सुमन गुप्ता, निशा जैन, अनीता साहू, आशा जडिय़ा, सारिका जैन, रचना पाटकार, रामप्यारी सोनी, संगीता अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली में वैश्य महासम्मेलन से जुड़े महिला-पुरूष सम्मिलित रहे।
Created On :   31 March 2025 12:45 PM IST