- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धूल उड़ने से की नाराजगी पर युवती के...
Panna News: धूल उड़ने से की नाराजगी पर युवती के साथ मारपीट
- गुनौर थाना के ग्राम लुहरगांव में
- धूल उड़ने से की नाराजगी पर युवती के साथ मारपीट
Panna News: गुनौर थाना के ग्राम लुहरगांव में धूल उडऩे से नाराज एक व्यक्ति द्वारा पडोस में रहने वाली युवती के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया लक्ष्मी रैकवार पति अन्नी रैकवार उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया थाना शाहनगर हाल लुहरगांव थाना गुनौर ने अपनी बहिन निशा रैकवार के साथ थाना गुनौर पहुंचकर रिपोर्ट करते हुए बताया कि वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ लुहरगांव में रहती हूं।
दिनांक १५ दिसम्बर को पडोस में रहने वाले कृष्णा रैकवार के साथ उसकी छोटी बहिन का विवाद हो गया था जिसकी रिपोर्ट हम लोगों ने गुनौर थाने में की गई थी इसके बाद दिनांक २३ दिसम्बर की शाम ०४ बजे की बात है उसकी बहिन निशा दरवाजा झाड रही थी तो कृष्णा रैकवार गालियां देते हुए बोला कि मेरी तरफ धूल क्यों उडा रही हो तब बहिन निशा ने गालियां देने से मना किया तभी कृष्णा रैकवार डण्डा लिए आया और मेरी बहिन के साथ डण्डे से मारपीट की गई। बहिन के चिल्लाने पर मोहल्ले का शंकर व मै दौडकर बीच-बचाव किया तब कृष्णा अपने घर के अंदर घुस गया जाते समय बहिन को कह रहा था कि दोबार धूल उडाई तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी कृष्णा रैकवार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2)के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   26 Dec 2024 3:59 PM IST