Panna News: ट्राला की ठोकर से खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, युवक को आई चोटें

ट्राला की ठोकर से खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, युवक को आई चोटें
  • ट्राला की ठोकर से खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त
  • युवक को आई चोटें

Panna News: पन्ना शहर स्थित सत्यम पैलेस के पास हाइवे सडक मार्ग में किनारे खडे किए गए एक चार पहिया वाहन को पन्ना की ओर से जा रहे ट्राला के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइड से ठोकर मार दी। जिससे चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें बैठे कमलेश राजपूत नामक युवक को चोटे आई। घटना को लेकर फरियादी संदीप साहू पिता रज्जू लाल साहू उम्र ४३ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक २२ बेनीसागर मोहल्ला ने बताया कि दिनांक १८ दिसम्बर को वह अपने मित्र राकेश सोनी व कमलेश राजपूत के साथ अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी-३५-सीए-०८८५ से पवई जा रहा था। सत्यम पैलेस के आगे अमानगंज रोड की पहली मोड पर उसने अपनी गाडी रोककर साइड पर खडी कर दी साथ ही कमलेश राजपूत गाडी में ही बैठा रहा वह तथा राकेश सोनी नीचे उतर आया था इसके कुछ समय बाद ही पन्ना की ओर से अमानगंज की तरफ जा रहे ट्राला क्रमांक एनएल-०१-एजे-१६७५ के चालक द्वारा साइड में खडी हमारी गाडी को पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है दुर्घटना में हमारी गाडी में बैठे कमलेश राजपूत को चोटे आई है।

यह भी पढ़े -शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान

गाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर मारकर ट्राला चालक मौके से भागने लगा जिसे रोकने के लिए मैं क्लीनर की तरफ से खिडकी पकडकर टंगा तो भी ट्राला चालक नहीं रूका और मुझे शिवा ढावा तक उसी ट्राला में टंगकर जाना पडा तब उतरा तभी पीछे से मेरेे साथी राकेश और कमलेश राजपूत ने उसी क्षतिग्रस्त गाडी से पीछा करते हुए और अमझिरिया टोल टैक्स के बेरियल के पास रोककर ड्राइवर को नीचे उतारकर पूंछा तो उसने अपना नाम कमल यादव निवासी मुराछ का होना बताया जिसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी फिर हम लोगों द्वारा पुलिस से सम्पर्क कर सहायता मांगी तो पुलिस मौके पर पहुंची जिनके कब्जे में ट्राला व डाइवर को देकर अपने साथियो के साथ अपनी गाडी से थाना रिपोर्ट करने आया हूं। फरियादी की रिपोर्ट आरोपी ट्राला चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281, 125(ए), 324(४) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १84, 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात

Created On :   20 Dec 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story