- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच...
Panna News: पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई मारपीट
- धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गांव में
- पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई मारपीट
Panna News: धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गांव में पुरानी बुराई के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में आपस में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा घटना विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पक्ष से थाने में अपनी माँ रानी लोधी के साथ पहुुंचे फरियादी हरिबाबू लोध पिता राजाराम लोध उम्र ३५ वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १७ दिसम्बर को अजयगढ में पेशी करने के बाद रात्रि में ०८ बजे वह अपने घर रतनपुर आया तो जयकरन लोध व उसके पिता रामपाल लोध अपने घर के सामने देखकर गालियां देते हुए विवाद करने लगे और दोनों मुझसे लिपट गए तथा लात-घूसों से मारपीट करने लगे। जयकरन लाठी लेकर आया और लाठी मारी जो दाहिने आँख के ऊपर माथे में लगी खून बहने लगा। चिल्लाने पर मौके पर गांव के भइयालाल व कमलेश लोध ने आकर बीच-बचाव कराया फिर वह दोनों भाग गए। जाते समय दोनों ंकह रहे थे कि आज तो बच गया दोबारा अकेला कहीं मिला तो जान से खत्म कर देगें।
यह भी पढ़े -शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान
वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से फरियादी जयकरण लोध उम्र २५ वर्ष निवासी रतनपुरा ने अपने पिता रामपाल लोध के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक १७ दिसम्बर को रात्रि ०८ बजे पप्पू लोध की दुकान में किराना का सामान लेने गया था तभी पडोसी राजेश लोध ने फोन करके बताया कि हरिबाबू लोध तुम्हें गालियां दे रहा है तब मैं अपने-अपने घर के सामने आया तो हरिबाबू लोध गालियां देते हुए बोला कि तुमने अपनी शादी मेरी साली से क्यों नहीं की। मैंने कहा कि मेरे माता-पिता मना कर रहे थे तभी हरिबाबू मुझसे लिपट गया और जमीन पर पटक दिया उसकी पत्नी आशा लोध लाठी लेकर आई और एक लाठी मुझे मारी फिर हरिबाबू लोध ने मेरे बांये हांथ के अगंूठे में काट लिया खून निकलने लगा चिल्लाने पर रामनरेश व राजेश लोध ने आकर बीच-बचाव किया जाते समय राजेश लोध जाते समय कह रहा था कि आज तो बच गया कभी अकेला मिला तो जान खत्म कर दूंगा। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक मामला दर्ज कर अपराध की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात
Created On :   20 Dec 2024 1:14 PM IST