Panna News: यातायात नियमों का पालन कराने शुरू हुआ पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान

यातायात नियमों का पालन कराने शुरू हुआ पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान
  • यातायात नियमों का पालन कराने शुरू हुआ पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान
  • नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पाये गए चालकों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

Panna News: सड़क र्दुघटनाओं में कमीं व इनमें होने वाले मृत्यु दर की संख्या में कमीं लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ आज ०१ अप्रैल से हो गया है। विशेष अभियान १५ अप्रैल तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत बिना बीमा, बिना फिटनेस, ओव्हर स्पीड व ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ १५ वर्ष से अधिक पुराने हो चुके वाहन जिनके पंजीयन का नवीनीकरण नहीं हुआ है जांच कर चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी। संचालित विशेष अभियान का शुभारंभ आज से जिले में हो गया है।

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के दिशा-निर्देशन में यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा यातायात की टीम के साथ अभियान की शुरूआत कर वाहनों की जांच की गई। अभियान में पहले दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 39 वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर 29500 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गयी। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक श्रीमती नीलम लक्षकार ने अपील की है कि नाबालिकों को वाहन चलाने हेतु न देवें व समस्त वैध दस्तावेज के साथ ही ड्राईविंग करें।

Created On :   2 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story