- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरपंच की सराहनीय पहल, हर कन्या के...
Panna News: सरपंच की सराहनीय पहल, हर कन्या के विवाह में देती हैं 21 हजार की मदद
![सरपंच की सराहनीय पहल, हर कन्या के विवाह में देती हैं 21 हजार की मदद सरपंच की सराहनीय पहल, हर कन्या के विवाह में देती हैं 21 हजार की मदद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402002-whatsapp-image-2025-02-09-at-192613-1.webp)
- सरपंच की सराहनीय पहल, हर कन्या के विवाह में देती हैं 21 हजार की मदद
- ग्राम पंचायत बरहाकला की सरपंच उर्मिला सिंह ने समाजसेवा की मिसाल पेश की
- बरहाकला की सरपंच का अनूठा कदम
Panna News: जिले की जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहाकला की सरपंच श्रीमती उर्मिला जितेन्द्र सिंह ने एक प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने सरपंच बनने के बाद से अब तक हर कन्या के विवाह में अपनी ओर से २१ हजार की आर्थिक सहायता देने का कार्य किया है। ढाई साल के कार्यकाल में अब तक ३१ कन्याओं के विवाह में उन्होंने यह सहयोग दिया है।
०२ फरवरी को दिया ३१वें विवाह में योगदान
हाल ही में ०2 फरवरी को नयाबरहा निवासी छेदीलाल पटेल की पुत्री नैंसी पटेल के विवाह में सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 21 हजार की राशि भेंट की। उनके इस कार्य में उनके दोनों पुत्र अजय सिंह और विजय सिंह भी पूरा सहयोग देते हैं।
धार्मिक संकल्प से मिली प्रेरणा
सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा एक धार्मिक संकल्प से मिली। जब ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव हो रहा था तब उनके परिवार के ही एक सदस्य ने नामांकन दाखिल किया था जिनकी तीन पुत्रियां थीं। उस समय गांव के ही हनुमान जी के धार्मिक स्थल पर उन्होंने वचन दिया था कि यदि वह व्यक्ति अपना नामांकन वापिस लेते हैं तो वह उनकी पुत्रियों के विवाह में सहयोग करेंगी। हालांकि उस व्यक्ति ने नामांकन वापस नहीं लिया लेकिन श्रीमती सिंह ने अपने संकल्प को ग्राम पंचायत की कन्याओं के विवाह में पूरा करने का निश्चय किया।
बेटी की शादी में मदद को मानती हैं पुनीत कार्य
श्रीमती सिंह का कहना है कि बेटी किसी की भी हो उनकी सहायता करना उन्हें आत्मिक संतोष देता है। उन्होंने कहा बेटी की शादी में मदद करने से मुझे जहां खुशी मिलती है वहीं इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं हो सकता। मैं अपना यह कार्य हमेशा जारी रखूंगी।
ग्रामवासियों में बढ़ा सम्मान
सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह के इस समाजसेवी कार्य के कारण ग्रामवासियों में उनके प्रति सम्मान बढ़ा है। उनकी इस पहल को ग्राम पंचायत में एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। लोग उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत मानते हैं और उनकी इस अनोखी योजना की सराहना करते हैं।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
सरपंच उर्मिला सिंह का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय उदाहरण है। उन्होंने न केवल आर्थिक मदद दी है बल्कि समाज को बेटियों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश भी दिया है।
Created On :   10 Feb 2025 10:26 AM IST