- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की ठोकर से साइकिल चला रहा बालक...
Panna News: बाइक की ठोकर से साइकिल चला रहा बालक हुआ दुर्घटनाग्र्रस्त
- देवेन्द्रनगर से बडवारा मोड की तरफ
- बाइक की ठोकर से साइकिल चला रहा बालक हुआ दुर्घटनाग्र्रस्त
Panna News: देवेन्द्रनगर से बडवारा मोड की तरफ साइकिल से जा रहे एक बालक को बडवारा मोड की तरफ से बाइक से आ रहे एक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए बाइक से टक्कर मार दी। बाइक से हुई टक्कर से बालक सुन्दरम पटेल पिता भरतलाल पटेल उम्र १२ वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हो गया। ठोकर से बालक को दांत व ओठ में चोटे आई है दुर्घटना गत दिनांक ०३ दिसम्बर को शाम करीब ५ बजे के लगभग घटित हुई। दुर्घटना की रिपोर्ट घटना की जानकारी मिलने पर आहत बालक के पिता भरतलाल पटेल पिता श्रीरामलाल पटेल उम्र ३९ वर्ष निवासी अमसिल थाना देवेन्द्रनगर द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में घटना संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े -संबल योजना अंतर्गत जिले के 147 हितग्राहियों को मिली 3 करोड़ 34 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि
फरियादी ने बताया कि उसके पुत्र को बडवारा मोड की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल के चालक धर्मेन्द्र पिता रज्जू चौधरी द्वारा ठोकर मारकर पन्ना-सतना रोड भइयन गुप्ता की दुकान के सामने बडवारा मोड के समीप दुर्घटनाग्रस्त किया गया है जिससे उसे चोटे आई हैं। फरियादी की रिपोर्ट थाना पुलिस द्वारा आरोपी चालक के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २८१, १२५(१) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -ठण्ड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने बांटी रजाई
Created On :   5 Dec 2024 6:09 PM IST