Panna News: फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज

फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज
  • फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर
  • अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज

Panna News: फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एंगल चोरी किए जाने के मामले में खेत मालिक द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी रवि गुर्जर पिता वीर सिंह गुर्जन उम्र ३५ वर्ष निवासी प्रगति बिहार थाना गोला का मंदिर ग्वालियर की रिपोर्ट पर आरोपीगणों कैलाश यादव, रामजी यादव, रामकृपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव निवासी बनहरीकला थाना अजयगढ़ के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(२) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी द्वारा रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि ग्राम हनुमतपुर में दो वर्ष पूर्व बेवा भूरी बाई व रामप्रकाश यादव से खेती की जमीन खरीदी थी जिसका सीमाकंन व दाखिल खारिज कराकर मैं उसमें खेती किसानी का काम करता हूं।

यह भी पढ़े -शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान

जंगली क्षेत्र होने से फसल की सुरक्षा हेतु मैं अपने खेत में लोहे के एगंल लगवाकर कटीले तार से खेत की फैसिंग करवाई थी। एक माह पूर्व से रामप्रकाश यादव निवासी हनुमतपुर के मकान में किराये से रहता हूं मेरे खेत रामप्रकाश यादव के मकान के पास है दिनांक १६ दिसम्बर को रात में १२ बजे वह उठा था तो खेत में लोगों की आहट सुनी। मैंने खेत में टार्च लगाकर देखा तो प्रकाश यादव, रामजी यादव मेरे खेत में लगे लोहे का कटीला तार लकडी के डण्डे में बेन्डल बनाकर उठाकर ले जा रहे थे। रामकृपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव अपने कंधे में खेत की मेड पर लगे लोहे के एगंल उखाडक़र ले जाते दिखे तो मैंने अपने मकान मालिक रामप्रकाश यादव को जगाकर दिखाया तो मेरे खेत में लगे १६ नग लोहे के एगंल एवं दो बिन्डल लोहे का कटीला तार कीमत लगभग ३० हजार रूपए नहीं थे जिन्हें आरोपीगण चोरी करके ले गए है।

यह भी पढ़े -पन्ना की जल कलश यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 98 करोड़ रूपये के 13 विकास कार्यों की दी सौगात

Created On :   20 Dec 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story