Panna News: गुनौर से कटनी मंडी जा रहे मिनी ट्रक को बस ने मारी टक्कर

गुनौर से कटनी मंडी जा रहे मिनी ट्रक को बस ने मारी टक्कर
  • पन्ना जिले के टिकरिया-बिसानी तिराहा पर शनिवार को
  • गुनौर से कटनी मंडी जा रहे मिनी ट्रक को बस ने मारी टक्कर

Panna News: पन्ना जिले के टिकरिया-बिसानी तिराहा पर शनिवार को गेहूं एवं धान से लोङ मिनी ट्रक को बस ने जोरदार टक्कर मार दी और बस चालक बस लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी गहरलाल विश्वकर्मा उम्र ४५ वर्ष निवासी गुनौर ने बताया की मैं अपनी उपज धान लेकर गुनौर से कटनी मंङी विक्रय हेतु मिनी ट्रक क्रमांक एम.पी.-04-टीटी-5634 से लेकर जा रहा था तभी कटनी से तेज रफ्तार बस क्रमांक एम.पी.-19-पी-2892 जो पवई के हरिराम सेन की बताई जा रही है जिसने ड्राईवर की तरफ से ट्रक में टक्कर मारते हुये देवेन्द्रनगर चली गयी।

ट्रक का चालक वहीद मोहम्मद बस की इस जोरदार टक्कर से ट्रक में फंस गया गनीमत रही कि यहां आसपास के ढाबा वाले तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाई गई जिसकी मदद से ट्रक चालक को निकाला गया और शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 108 एम्बुलेन्स की मदद से ले जाया गया। प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया गया जहां पर हालत नाजुक बताई गयी है। मामले की शिकायत के आधार पर शाहनगर थाना प्रभारी अनिता कुङापे ने बताया की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है बस को जप्त किया जायेगा मामले में विवेचना जारी है। वहीं टिकरिया के रहवासियों ने डिवाईडर की मांग की है। टिकरिया सरपंच अनंत मसुरहा, अनिल पाठक, अंजनी पाठक, रामप्रवेश धुतुरहा, नीरज गुप्ता, रामबिहारी यादव ने शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुये मांग की है की ऐसी घटनायें आये दिन होती हैं। क्योंकि तिराहा है बिसानी से कटनी से पन्ना से कब बस ट्रक आ जाये कोई भरोसा नहीं रहता यहां पर ङिवाईङर की आवश्यकता है।

Created On :   30 Dec 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story