- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 103 एकड जमीन की खरीदी-फरोख्त में...
Panna News: 103 एकड जमीन की खरीदी-फरोख्त में हुआ बडा घोटला, जमीन को बेचने के लिए सुनियोजित षडयंत्र की आशंका
- 103 एकड जमीन की खरीदी-फरोख्त में हुआ बडा घोटला
- जमीन को बेचने के लिए सुनियोजित षडयंत्र की आशंका
- एक ही जमीन के सामने आए दो-दो मालिक, दर्ज होगी एफआईआर
Panna News: जिले में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। इस काले कारोबार में अधिकारियों से लेकर रसूकदार बाहरी लोगों के हांथ होने की बात होती रही है लेकिन पहली बार जमीनों के इस घोटाले का पर्दाफास हुआ है। बताया जाता है कि इस तरह का घोटाला अक्सर होता रहता है लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं होती लेकिन इस बार बडे स्तर पर हो रही जमीन की खरीद-फरोख्त की भनक जब मूल मालिक को मिली तो वह रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंच गए और फिर एक ही जमीन के दो मालिकों को देख रजिस्ट्रार ने तुरंत ही सभी रजिस्ट्री पर रोक लगाकर होल्ड कर दिया और अब पूरे मामले की विधिवत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विगत दिनों जिला पंजीयक कार्यालय में रीवा निवासी दो भाई शिवम अग्रवाल और शिवा अग्रवाल ने जिले के इटवांखास गांव के 9 लोगों की जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे। इटवांखास के खसरा क्रमांक 591 के 9 व्यक्तियोंं द्वारा यहां दोनों भाईयों के साथ रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी की।
यह भी पढ़े -सांभर के मांस सहित एक आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान सालिगराम पिता गनपत राय, देवकुमारी पिता रारसनाथ पाण्डेय, मीना देवी पति महेश प्रसाद रैकवार, पारसनाथ पाण्डेय पिता राम स्वरूप, भगोना पिता प्रभु काछी, बूटी बाई पति हरि, रविन्द्र पिता गुलाब सिंह, अरूण कुमार पिता नवल किशोर एवं देवेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह नाम के लोगों ने दोनों भाईयों के नाम रजिस्ट्री संपादित कराई। इसी बीच यहां राघवेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह एवं देवेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह पहुंचे। जिन्होंने दावा किया कि इटवांखास में जिस भूमि की रजिस्ट्री हो रही है वह उनके नाम है। एक ही जमीन के मौके पर ही दो मालिक देखकर हडकम्प मच गया। आनन-फानन में सभी रजिस्ट्री होल्ड की गई और पूरे मामले में बडे घोटाले की आशंका के चलते जिला प्रशासन द्वारा मामले में जांच शुरू करा दी गई है। फिलहाल एडीएम पन्ना नीलाम्बर मिश्रा द्वारा इस घोटाले की विधिवत जांच कराई जा रही है जिसमें बडे खुलासे हो सकते
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद की बुराई पर बेंत तथा लाठी से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Created On :   19 Dec 2024 1:23 PM IST