Panna News: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार दस वर्षीय बालिका की मौत, चाचा घायल

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार दस वर्षीय बालिका की मौत, चाचा घायल
  • तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार दस वर्षीय बालिका की मौत, चाचा घायल
  • पहाडीखेरा-पन्ना मार्ग में ग्राम हीरापुर के समीप हुआ हादसा

Panna News: पहाडीखेरा-पन्ना मार्ग मेें एक तेज रफ्तार कार से मोटर साइकिल की हुई भीषण टक्कर में बाइक में सवार एक १० वर्षीय बालिका की मौत होने तथा उनके चाचा के गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है। सडक़ हादसा पहाडीखेरा से चार किलोमीटर दूर पहाडीखेरा-पन्ना मार्ग स्थित ग्राम हीरापुर के समीप होना बताया गया है। हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम धरमपुर निवासी ओमप्रकाश गौड़ पिता टिडिय़ा गौड़ उम्र २० वर्ष अपनी भतीजी दामनी पिता बेटलाल गौड़ उम्र १० वर्ष को ग्राम धरमपुर से मोटर साइकिल से पहाडीखेरा के समीपस्थ ग्राम अमरहीया में अपने रिश्तेदार चाचा के यहां आया था और ०३ नवम्बर की रात्रि को करीब ०९:३० बजे वापिस बच्ची के साथ मोटर साइकिल से अपने गांव धरमपुर जा रहा था। ०९:३० बजे से १० बजे की घटना है ग्राम हीरापुर के समीप सडक़ मार्ग में बृजपुर की ओर से चार पहिया वाहन कार क्रमांक एमपी-१९-जेडएच-८९०५ के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा चाचा ओमप्रकाश गौड़ और उसकी भतीजी दामनी बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर चोटिल हो गए।

यह भी पढ़े -चित्रांश मानस मंडल कायस्थ समाज ने किया कलम-दवात का पूजन, आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

१० वर्षीय बालिका अधिक चोटे आने से बेहोश हो गई थी हादसे के बाद चालक वाहन को वहीं पर छोडक़र भाग गया। घटना के बाद राहगीरों से १०० डायल को घटना की सूचना प्राप्त हुई। हादसे की जानकारी चौकी पुलिस को दी गई सूूचना मिलने पर १०० डायल का स्टाफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घायल चाचा-भतीजी को १०० डायल वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाकर भर्ती कराया गया जहां पर दोनों चाचा-भतीजी का भर्ती करने के साथ ही चिकित्सक द्वारा उपचार प्रारंभ करवाया गया और इसके बाद उपचार के दौरान आज सुबह लगभग ५:३० बजे १० वर्षीय घायल दामनी गौड़ की मौत हो गई। घटना में जिस चार पहिया वाहन से दुर्घटना हुई है उसके पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा लाकर रखवा लेने की जानकारी सामने आई है। दुर्घटना से संबंधित मामले को लेकर बृजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े -खेत में पकी खड़ी धान की फसल को काटने नहीं दे रहे है दबंग, कलेक्टर, एसपी तथा थाना तक शिकायत पहुंचने के बाद भी किसान को नहीं मिली राहत

Created On :   5 Nov 2024 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story