- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस...
Panna News: ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद
- आरोपी हुए गिरफ्तार
Panna News: अजयगढ़ थाना क्षेत्र की हनुमत चौकी द्वारा गत दिवस दिनांक १५ दिसम्बर २०२४ को चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंवर स्थित माध्यमिक शाला के सामने अवैध रूप से ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं ३१५ बोर का कारतूस रखे पाए गए एक व्यक्ति को कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यवाही के संबंध में जानकारी के अनुसार अजयगढ थाना की डायल १०० को इस बात पर सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय माध्यमिक शाला कुंवरपुर के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा कारतूस लिए घूम रहा है।
यह भी पढ़े -रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ की मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट
जिस पर चौकी की पुलिस कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को आता देखकर आरोपी ठाकुर प्रसाद उर्फ नीतू उर्फ जीतू नागर पिता बद्री प्रसाद नागर द्वारा भागने की कोशिश की गई जिसे चौकी पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए पकडा गया और तलाशी ली गई। तो पेन्ट की बायें जेब में ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं पेन्ट की दाहिने जेब में ३१५ बोरा का जिन्दा कारतूस पाया गया। कट्टा कारतूस के संबंध में आरोपी के पास कोई वैध कागजात नहीं होना पाया गया। जिस पर कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ का अपराध पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -लापरवाह कर्मचारियों पर नगर पालिका ने की कार्यवाही, सहायक राजस्व निरीक्षक और भृत्य निलंबित, स्थाई कर्मी को मिली चेतावनी
Created On :   17 Dec 2024 2:21 PM IST